Happy Birthday Imran Khan: बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान (Happy Birthday Imran Khan) आज (13 जनवरी) अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्टार फैमिली से ताल्लुक रखने वाले इमरान खान अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं।
इमरान (Happy Birthday Imran Khan) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इमरान ने ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म से अपना करियार शुरू किया। उसके बाद साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ फिल्म से उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘किडनैप’, ‘लक’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘देली बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘ब्रेक के बाद’, ‘मटरू की बिजली का मनडोला’, और ‘कट्टी-बट्टी’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों से इमरान सुर्खियों में आ गए थे। उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला था।
आमिर को देखकर लगता था डर: इमरान
वहीं, इमरान (Happy Birthday Imran Khan) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इमरान को भी अपने अंकल आमिर खान की तरह ही लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद हैं। पिछले साल उन्होंने एक पोडकास्ट में बताया था कि उन्हें अपने मामा आमिर खान से बहुत प्यार है, लेकिन वे एक साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए, क्योंकि सीनियर एक्टर अपने काम में काफी व्यस्त रहते थे। इमरान ने कहा था कि- ‘मैंने उनके साथ डबल शिफ्ट में काम किया है, फिर हमने अगल-अलग प्रमोशनल चीजों के लिए रात में शूटिंग की। मैं थक जाता था, काम खत्म हो जाता था, लेकिन वे तब भी परफेक्ट थे। वाकई में उन्हें काम करते हुए देखना बेहद डरावना लगता है।
रिश्ते सुधारने के लिए बेटी के साथ थेरेपी ले रहे आमिर खान!
वाइफ से अलग होने के बाद झेला डिप्रेशन !
‘जाने तू या जाने न’ से रातोंरात स्टार बनें इमरान खान (Happy Birthday Imran Khan) ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी। हालांकि, 8 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। इस दौरान दोनों ने कठिन दौर का सामना किया था। उस दौरान इमरान की कई तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिनमें उनका वजन कम नजर आया था। बाद में मीडिया इंटरव्यू में इमरान ने इसका खुलासा भी किया था। उन्होंने बताया था कि ऐसे दिन भी थे, जब वह बाहर नहीं निकलते थे। 2019 में वे शारीरिक तौर से काफी कमजोर हो गए थे।
एडवरटाइजिंग और मार्केट रिसर्च में किया काम
इमरान खान (Happy Birthday Imran Khan) का जन्म 13 जनवरी 1983 को अमेरिका के मैडिसन, विस्कॉन्सिन में हुआ था। उन्होंने न्यूयॉर्क की एक फिल्म अकेडमी से डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी की पढ़ाई की थी और डिग्री लेने के बाद वह एडवरटाइजिंग और मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में काम करने लगे थे।
असली सरनेम खान नहीं पाल
इमरान (Happy Birthday Imran Khan) के पिता का नाम अनिल पाल और उनकी मां का नाम नुजत खान है। जब इमरान महज डेढ़ साल के थे तब उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे। इसके चलते इमरान ने अपने पिता का सरनेम लगाने की बजाए अपनी मां का सरनेम लगाना ही उचित समझा।
खुद धोते थें अपने कपड़े
इमरान खान (Happy Birthday Imran Khan) ने ऊटी के एक स्कूल में भी पढ़ाई की थी और वहां उस समय बिजली नहीं हुआ करती थी। बताया जाता है कि वहां उन्हें अपने कपड़े खुद ही धोबीघाट पर जाकर धोने पड़ते थे।
इमरान के पास अमेरिका की नागरिकता
इमरान खान (Happy Birthday Imran Khan) के पास भारत की नहीं बल्कि अमेरिका की नागरिकता भी है। वे जब भी किसी फिल्म में काम करने आते थे तो वर्क परमिट और वीजा के साथ आते थे। उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस बारे में खुलासा किया था कि अमेरिकन नागरिक होने के कारण वोट डालने का हक नहीं है।
ये भी पढ़ें…Bigg Boss 18 के घर से एक और एलिमिनेशन, बाहर हुईं चाहत पांडे