Happy Birthday Diljit Dosanjh: खाली होते जा रहे दिलजीत दोसांझ के गांव, जानें वजह!
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं…पिछले कुछ समय से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं…बेहद कम लोग जानते होंगे कि दिलजीत पंजाब के एक छोटे से गांव से आते हैं जो अब लगभग-लगभग खाली होता जा रहा है…दिलजीत का गांव दोसांझ कलां पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील का एक छोटा सा गांव है जो फगवाड़ा-मुकंदपुर रोड पर स्थित है…जालंधर से 32 किलोमीटर दूर ये गांव बसा है…खबरों की मानें तो दिलजीत दोसांझ के गांव में आपको सन्नाटा पसरा नजर आ जाएगा…यहां कुछ घरों में नहीं बल्कि हर दूसरे घर के दरवाजे पर ताला लटका दिख जाएगा…ये गांव आबादी की कमी से जूझ रहा है…इसके पीछे की ये वजह बताई गई कि गांव के लोग विदेश में जाकर बस गए हैं जिसके चलते लगभग आधा गांव खाली हो गया है…दिलजीत के पॉपुलर होने से पहले ही गांव के लोगों के विदेश में जाकर बसने की रीत चली आ रही है…गांव के लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी बताया था कि लोगों को कोई रोजगार और कारोबार नहीं मिल रहा है जिसके चलते यहां से लोग विदेश की ओर पलायन कर रहे हैं।