Advertisment

Happy Birthday Amitabh: फिर फैंस के दिलों के जगा बिग बी के लिए उत्साह, ‘अभिमान’, ‘मिली’, ‘सत्ते पे सत्ता’ देखने उमड़ी भीड़

author-image
Bansal News
Happy Birthday Amitabh: फिर फैंस के दिलों के जगा बिग बी के लिए उत्साह, ‘अभिमान’, ‘मिली’, ‘सत्ते पे सत्ता’ देखने उमड़ी भीड़

नई दिल्ली/मुंबई। Happy Birthday Amitabh  अमिताभ बच्चन को ‘दीवार’ जैसी शानदार फिल्म में बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव बिल्कुल अलग है जबकि उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबॉय’ में वह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अमिताभ मंगलवार को 80 वर्ष के हो गए, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को अपने बेजोड़ अभिनय से मंत्रमुग्ध किया और उनका मनोरंजन किया है।

Advertisment

दिल्ली के सुभाष नगर में पीवीआर पैसिफिक में सोमवार को शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक ‘दीवार’ फिल्म का एक शो चलाया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और शायद ही कोई सीट खाली रही। महानायक की इस फिल्म को देखने के लिए हर उम्र के दर्शक सिनेमाघर पहुंचे और उनमें गजब का उत्साह था। अमिताभ के एक प्रशंसक मुन्ना के पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फिल्म देखने आए लोगों में मेरे माता-पिता की उम्र के लोग थे जो एक छड़ी के साथ चल रहे थे। मेरे बगल में, 30 से 40 की उम्र के लोग बैठे थे। दर्शकों में एक गर्भवती महिला भी थी। दो युवक, जो काम की शिफ्ट पूरी करने के बाद आने में कामयाब रहे थे, थिएटर के कर्मचारियों के साथ बहस कर रहे थे कि उन्हें अपने लैपटॉप के साथ बैठने दिया जाए।’’

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमाज के साथ साझेदारी कर अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया है, जिसके एक हिस्से के रूप में महानायक की 11 फिल्में देशभर के 18 शहरों में प्रदर्शित की गयीं। इस फिल्म महोत्सव के तहत ‘दीवार’ के अलावा ‘डॉन’, ‘काला पत्थर’, ‘कालिया’, ‘कभी कभी’, ‘नमक हलाल’, ‘अभिमान’, ‘मिली’, ‘सत्ते पे सत्ता’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्में भी प्रदर्शित की गयीं।

Amitabh bachchan amitabh bachchan movies Amitabh bachchan birthday Happy Birthday amitabh amitabh bachchan birthday celebration amitabh bachchan birthday party happy birthday amitabh bachchan Amitabh Bachchan 80th Birthday amitabh bachchan 80 birthday amitabh bachchan birthday cake amitabh bachchan birthday kbc amitabh bachchan fans at his birthday amitabh bachchan happy birthday date amitabh birthday happy birthday amitabh happy birthday to you
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें