/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SrWv8eR0-nkjoj-3.webp)
Bhai Dooj Wishes 2025: भाई दूज, यानी भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक पर्व, हर साल दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस वर्ष **भाई दूज 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार** को मनाया जाएगा। यह दिन प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास का प्रतीक है, जब बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए यहां हैं कुछ **प्यारे भाई दूज संदेश और शुभकामनाएं**, जिन्हें आप अपने भाई या बहन को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं
प्यार और दुआओं से भरे भाई दूज संदेश
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]
प्यार और दुआओं से भरे भाई दूज संदेश[/caption]
भाई, तेरे और मेरे रिश्ते का बंधन है विश्वास और अपनापन,
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन का तिलक,
मांगू दुआएं तेरे सुखमय जीवन की हर पल।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आरती की थाली सजा कर, कुमकुम से तिलक लगाऊं,
तेरे उजले भविष्य की कामना करूं,
कभी न आए तुझ पर कोई संकट, बस यही दुआ मांगूं।
भाई दूज मुबारक हो!
चंदन का टीका, नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,
खुशियों से झूमे आपका ये त्योहार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भावनाओं से भरे स्पेशल मैसेज
रोली, चंदन और तिलक संग आई है बहना,
भैया दूज का पर्व है सबसे सुहाना,
स्नेह और प्रेम का बंधन है ये प्यारा।
भाई दूज की ढेर सारी बधाइयां!
लाल गुलाबी रंग से सजा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की हो बहार,
चांदनी छू ले अपनों का प्यार,
आपको मुबारक हो भाई दूज का त्योहार!
हर दिन के साथ बढ़ता रहे हमारा अपनापन,
हर रिश्ते में बना रहे ये बंधन सुहावन,
आपको शुभ और मंगलमय भाई दूज की शुभकामनाएं।
सबसे प्यारे भाई बनने के लिए धन्यवाद!
छोटे और दिल से निकले मैसेज
भाई, तेरी सुरक्षा मेरी सबसे बड़ी दुआ है,
तू हमेशा खुश रहो, यही मेरी कामना है।
भाई दूज की हार्दिक बधाई!
तेरे जैसी प्यारी दोस्त और भाई पाकर मैं धन्य हूं,
तू हमेशा स्वस्थ, सुखी और सफल रहे।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
तेरी हर मुस्कान हमारे परिवार की रौनक है,
तेरी खुशियों से ही मेरा संसार सजा है।
भाई दूज मुबारक!
रिश्ते की मिठास से भरे शुभ संदेश
भाई और बहन का रिश्ता सबसे अनमोल है,
जिसे कोई तोल नहीं सकता।
इस भाई दूज पर दुआ है
भाई, तुम्हारी जिंदगी में हमेशा खुशियां ही खुशियां हों।
Happy Bhai Dooj 2025!
ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: सिंह के सामने आएंगीं चुनौतियां, कन्या की लवलाइफ होगी खास, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें