नई दिल्ली। 5 फरवरी यानि शनिवार Happy Basant Panchami 2022 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी मां सरस्वती का पूजन करते हैं। लेकिन इसके पहले शुरू हो जाएगा। बधाइयों का सिलसिला। वीणावादिनी और कला की देवी के इस त्योहार पर आप भी अपनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दें। तो चलिए आप भी देख कर झटपट नोट कर लें ये नोट।
ये रहे बसंत पंचमी के संदेश —
1 — बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को, आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
हैप्पी बसंत पंचमी 2022
2 — विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ 2022
3 — लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2022
4 — पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2022
5 — वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2022
यह भी पढें : Valentine’s Day Message 2022 : लफ्ज़ बन जाएं यादगार…….कुछ ऐसे करें प्यार का इजहार