Advertisment

Hanuwantia accident news :हनुवंतिया में बड़ा हादसा, पैराग्लाइडिंग के दौरान 2 की मौत, CM ने जताया दुःख

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर में विकसित हनुवंतिया Hanuwantia accident news में जल महोत्सव का आयोजन चल रहा था।

author-image
Bansal News
Hanuwantia accident news :हनुवंतिया में बड़ा हादसा, पैराग्लाइडिंग के दौरान 2 की मौत, CM ने जताया दुःख

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर में विकसित हनुवंतिया Hanuwantia accident news में जल महोत्सव का आयोजन चल रहा था। बताया जा रहा है कि यहां पैराग्लाइडिंग करवाने वाली पॉवर हैंग ग्लाइडर मशीन ऊंचाई से जमीन पर गिर गई। हादसे में इंवेंट कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि जिस स्थान से पावर हैंग ग्लाइडर को उड़ाया जा रहा था, उससे लगभग एक किलोमीटर दूर यह मशीन जमीन पर जा गिरी।

Advertisment

इसकी चपेट में कर्मचारी गजपाल सिंह सुरेंद्र सिंह राजपूत पाली राजस्थान और भालचंद दांगी पिता राम प्रताप भगोरा निवासी राजगढ़  आ गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा। पर्यटन स्थल हनुवंतिया में हुए इस हादसे के बाद कलेक्टर अनय द्विवेदी ने दुर्घटना के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया एसडीएम पुनासा मामले की विस्तृत जांच करेंगे।

सीएम ने जताया दुख
सीएम शिवराज ने हादसे को लेकर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि खण्डवा के हनुवंतिया में हुई पैरा मोटरिंग दुर्घटना में दो अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News CM cm shivraj grief bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi rajasthan Tourist hang 2 killed 2 killed during paragliding accident news hanumantiya Big accident in Hanuwantia employee death fell down gliding hanumantiya island tapu Hanuwantia Hanuwantia accident news Hanuwantia accident news :Big accident in Hanuwantia today paragliding powered powered hang gliding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें