Advertisment

Hanuvantiya Jalmahotsav: प्रदेश के खूबसूरत टापू पर शुरू हुआ जल महोत्सव, ले सकेंगे कई एडवेंचर का मजा

Hanuvantiya Jalmahotsav: प्रदेश के खूबसूरत टापू पर शुरू हुआ जल महोत्सव, ले सकेंगे कई एडवेंचर का मजा hanuvantiya-jalmahotsav-water-festival-started-on-the-beautiful-island-of-the-state-you-will-be-able-to-enjoy-many-adventures

author-image
Bansal News
Hanuvantiya Jalmahotsav: प्रदेश के खूबसूरत टापू पर शुरू हुआ जल महोत्सव, ले सकेंगे कई एडवेंचर का मजा

भोपाल। मप्र का स्विटजरलैंड कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू पर आज से यानी शनिवार से जल महोत्सव शुरू हो चुका है। सीएम शिवराज सिंह ने दोपहर में यहां पहुंचकर महोत्सव का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज सिंह यहां जल महोत्सव में करीब दो घंटे तक रहे। यहां सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश वासियों को इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर चुने जाने पर बधाई दी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हनुवंतिया एक बड़ा पर्यटन स्थल बन गया है। मप्र के पर्यटक स्थलों में हनुवंतिया सिंगापुर की तरह अपनी पहचान बना रहा है। हनुवंतिया लगातार विकास कर रहे है। यहां पर्यटक आएंगे और एडवेंचर का लाभ उठाएंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि खंडवा जिले का यह स्थान प्रकृति की अनोखी धरोहर है।

Advertisment

यहां पर्यटक आएंगे और एडवेंचर का लुत्फ उठाएंगे। बता दें कि यह जल महोत्सव दो महीने तक चलेगा। बीते साल यह आयोजन कोरोना महामारी के कारण संभव नहीं हो पाया था। अब यह महोत्सव शुरू हो चुका है। बता दें कि हनुवंतिया टापू इंदिरा सागर बांध के तट पर स्थित मप्र का अद्भुत और अविश्वसनीय पर्यटन स्थल है। यहां पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट भी बनाया है। इस रिसोर्ट में पर्यटक ठहर सकते हैं। जल महोत्सव आयोजित करने का उद्देश्य राज्य को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है। इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे-भरे द्विप जलमार्ग साधनों द्वारा आपस में संबद्ध हैं। ॉ

एंडवेंचर्स से भरा रहेगा जल महोत्सव
हनुवंतिया जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकल जैसे एडवेंचर्स पर्यटकों के लिए यहां मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैंपिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वाचिंग भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगी। अगर आप भी छुट्टी मनाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार जल महोत्सव का आनंद ले सकते हैं।

madhya pradesh मध्य प्रदेश MP news Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Hanuwantiya Jal Mahotsav छठा 'जल महोत्सव हनुवंतिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें