Advertisment

Hanuman ji Baby Name: भगवान श्री हनुमान के नाम पर रखें आने वाले बच्चे का नाम, दुनिया में करेगा नाम रोशन

Hanuman ji Baby Name: यदि आपके घर में भी आषाढ़ में नन्हा मेहमान आने वाला है तो बच्चे के लिए हनुमानजी के ये नाम चुन सकते हैं। vedic name

author-image
Preeti Dwivedi
Hanuman ji Baby Name: भगवान श्री हनुमान के नाम पर रखें आने वाले बच्चे का नाम, दुनिया में करेगा नाम रोशन

Hanuman Ji new born Baby Names in hindi: हर कोई चाहता है कि उनके जीवन में आने वाले नन्हा मेहमान का नाम खास हो। भगवान बजरंगबली को समर्पित आषाढ़ का महीना (Ashad Month) शुरू हो गया है। ऐसे में यदि आप श्रीहनुमान के नाम (Baby Name on Hanuman) पर बच्चों के नाम रखना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं भगवान श्री हनुमान (Lord Hanuman)  के नाम पर बच्चों के नाम, जिन्हें रखकर आप अपने लाल के नाम को हमेशा के लिए खास बना सकते हैं।

Advertisment

हिन्दू धर्म के आधार पर बच्चों के नाम

अगर आप भी हिन्दू धर्म (Hindu Dharam) के अनुयायी हैं और हिन्दू धर्म के अनुसार या वैदिक नाम (Vedic Name) पर बच्चों के नाम रखना चाहते हैं ये यहां बताए गए नामों को अपनी लिस्ट में शामिल कर लें।

हनुमान जी के नाम पर रखें अपने लाड़ले का नाम (Baby Names on Hanuman Ji)

अंजनेय

माता अंजनी के पुत्र होने के कारण हनुमानजी को अंजनेय भी कहा जाता है। आप भी आषाढ़ माह में जन्म लेने पर अपने बच्चे को अंजनेय नाम दे सकते हैं।

बजरंग बली

हनुमानजी को बजरंग बली कहते हैं। इसका अर्थ वज्र के समान शक्तिशाली वाला होता है।

Advertisment

महावीर

महावीर का अर्थ अत्यंत वीर होता है। अगर आप भी अपने बेटे को अत्यंत महावीर या बलशाली बनाना चाहते हैं तो इसका नाम महावीर दे सकते हैं।

हनुमान

हनुमान जी के नाम पर ही उनका नाम हनुमान रख सकते हैं।

केसरीनंदन

श्रीहनुमान के पिता का नाम केसरी है। इसलिए इन्हें केसरीनंदन भी कहा जाता है। आप अपने बच्चे को ये नाम दे सकते हैं।

मारुति

भगवान पवनदेव को मारुति कहा जाता है। इसलिए अगर आप भी पवन देव मारुत के नाम पर उनका नाम रखना चाहते हैं तो वैदिक नामों में सबसे सुंदर नाम माना जा सकता है।

Advertisment

बलवान

बलवान का अर्थ अत्यंत बलशाली होता है। पुराने वैदिक नामों में ये नाम भ बेहद खास है।

अंजनीपुत्र

हनुमानजी की माता के नाम पर बजरंग बली को अंजनीपुत्र कहा जाता है। आप भी इनके नाम पर आषाढ़ में अंजनी नाम दे सकते हैं।

भीमसेन

बजरंग बली भीमसेन के समान बलशाली हैं। इसलिए इन्हें भीमसेन की संज्ञा भी दी गई है।

Advertisment

जटाशंकर

ऐसा माना जाता है कि श्रीहनुमान जटाओं में भगवान शंकर के पास विराजमान हैं इसलिए इन्हें जटाशंकर भी कहा जाता है।

अक्ष

अक्ष का अर्थ होता है। अनंत या अक्षय। यानी जिसका कभी क्षय नहीं होता। इसलिए ये नाम भी बड़ा यूनिक माना जाता है।

अदिति

अदिति का अर्थ अजेय होता है। यानी जिसे कभी जीता न सके। आप भी अपने बेटे को अजेय करना बनाना चाहते हैं तो आपको अपने बेटे का नाम अजेय जरूर रखना चाहिए।

भगवान हनुमान के नाम पर अन्य नाम

अनिल- पवन

अर्जुन- महाभारत का प्रसिद्ध योद्धा

अहि- सर्प

अनंग- कामदेव

ऋषभ- बैल

इंद्रजित- इंद्र पर विजय

ईश्वर- भगवान

अहिंसा- अहिंसा का पालन करने वाला

प्रताप- पराक्रमशाली

भक्त- भगवान का भक्त

भगवान- ईश्वर

मृत्युंजय- मृत्यु पर विजय प्राप्त करने वाला

अतुलित-अतुलनीय,बेजोड़ ताकत, विशिष्टता और असाधारण गुणों का चित्रण।

योगी- योग का अभ्यास करने वाला

रघुवीर- भगवान राम

रणवीर- योद्धा

उमापति- शिव

जय- विजय

जयंत- विजयी

ज्योतिष- ज्योतिष विद्या का ज्ञाता

गदाधर- गदा धारण करने वाला

गरुड़- भगवान विष्णु का वाहन

नीलकंठ- शिव जी

चक्रधारी- चक्र धारण करने वाला

धीरज- धीर, धैर्यवान

नंदन- पुत्र

नारायण- भगवान विष्णु

धनंजय- धन का स्वामी

पवनपुत्र- पवन देव के पुत्र

रामभक्त- भगवान राम का भक्त

शक्ति- शक्तिशाली

शिव- भगवान शिव

सुंदर- सुंदर

सेनानी- सेना का नेता

हनुमत- हनुमान जी का पर्यायवाची

अनिज-भगवान हनुमान का दूसरा नाम, देवता के साथ एक दिव्य और शुभ संबंध का प्रतिनिधित्व करता है.

शूर- वीर

समर्थ- सर्वशक्तिमान

सिद्ध- सिद्ध पुरुष

गजानंद- गौरी के पुत्र, हनुमान का दूसरा नाम.

हार्विन- भगवान हनुमान, शक्ति और भक्ति के लिए जाने जाने वाले देवता

ध्यानञ्जनेय- ध्यानमग्न हनुमान, फोकस और चिंतनशील स्वभाव को दर्शाता है.

कपीश- वानरों के भगवान, नेतृत्व, बुद्धि और एक मजबूत

केसरीसुता- एक दिव्य वंश, केसरी का पुत्र

यह भी पढ़ें:

MP Monsoon 2024: भूमिपुत्र मंगल होंगे मेहरबान, खिलेंगे किसानों के चेहरे, सूर्य इस दिन से कराएंगे झमाझम बारिश!

Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से मिलेगा प्रमोशन या बढ़ेगी मुश्किलें, मेष से मीन तक होगा असर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें