/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/HANUMAN-JAYANTI-ALERT.jpg)
BHOPAL :खरगौन दंगे के बाद भोपाल पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। राजधानी में करीब एक हज़ार पुलिसकर्मी सड़कों पर रहेंगे तैनात कर दिये गए हैं। पूरे भोपाल जहां जहां जुलूस निकलेगा वहां ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जाएगी ।यहां तक की डीजे में कौनसा गाना बजेगा और कहा कहा जुलूस जाएगा, सब पुलिस करेगी तय। वहीं आपको बता दें जुलूस में शामिल होने वाले हर व्यक्ति की वीडियो ग्राफी की जाएगी।और अगर किसी ने फ़िज़ा खराब करने वालो के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी, ।पुलिस ने यहां तक सोशल मीडिया पर भी नज़र बना रखी है। और इस संबंध में करीब 20 से ज्यादा लोगो पुलिस ने किया चिन्हित, जो गलत पोस्ट करते है।HANUMAN JAYANTI AT BHOPAL
रूट व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर की जा रही ड्रोन कैमरो से मॉनीटरिंग
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जुलूस व कार्यक्रमों के रूट व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सर्विलांस की टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी व चेकिंग की जा रही है।@mohdept@CP_Bhopal@JansamparkMPpic.twitter.com/ryT6V5dTex
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) April 15, 2022
यह हैं शर्तें-
जुलूस के दौरान आयोजकों को शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा बेहद संवेदनशील इलाके हैं। यहां कुछ नियमों के तहत जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन ने दी है। जैसा कि किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। अव्यवस्था हुई तो आयोजक जिम्मेदार होंगे और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।
- इससे पहले आयोजकों को डीजे पर जो गाने बजाए जाएंगे उसकी लिस्ट देना होगी।
- जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर किसी तरह का हथियार प्रतिबंधित रहेगा।
- आयोजकों को पुलिस के साथ जुलूस में सबसे आगे चलना होगा।
- जुलूस के दौरान 600 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
- पूरे जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग होती रहेगी।
- किसी की धर्म, संप्रदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे।
- नशा, मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे।
- आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए जाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us