Advertisment

Hanuman Jayanti 2023 : जबलपुर के मंदिर में चढ़ा एक टन वजनी लड्डू, कहां-क्या जानें

Hanuman Jayanti 2023 : जबलपुर के मंदिर में चढ़ा एक टन वजनी लड्डू, कहां-क्या जानें hanuman-jayanti-2023-one-ton-weight-laddu-offered-in-jabalpur-temple-where-to-know-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Hanuman Jayanti 2023 : जबलपुर के मंदिर में चढ़ा एक टन वजनी लड्डू, कहां-क्या जानें

भोपाल। Hanuman Jayanti 2023  राजधानी भोपाल सहित पूरे देश में आज श्री हनुमान प्रकटोत्सव का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे लेकर शहर के मंदिरों में भी काफी जोर—शोर से तैयारियां की गई हैं। न्यू मार्केट New Market खेड़ापति हनुमान मंदिर khedapati Hanuman mandir में भंडारा और महाआरती होगी। तो वहीं 11 सौ क्वाटर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी आज कई कार्यक्रम होंगे।

Advertisment

एक टन वजनी लड्डू चढ़ाया —

जबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग लगाया गया। इस एक टन वजनी लड्डू को चांदी के वर्क से सजाया गया है। दो रंग के बने इस मोतीचूर के लड्डू पर लाल रंग से राम—राम भी लिखा गया है।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1643785736427274241

भोपाल में कहां—क्या — Hanuman Jayanti 2023 
राजधानी भोपाल में हनुमान प्रकटोत्सव पर आज भंडारे और महाआरती होंगी। न्यू मार्केट, छोला, 1100 क्वार्टर समेत शहरभर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। तो वहीं पुराने शहर की बात करें तो यहां पर शाम को शोभायात्रा निकलेगी। जिसके लिए शहर में पुलिस बल तैनात सतर्कता बरतते हुए तैनात हो गई है। न्यू मार्केट खेड़ापति हनुमान मंदिर में बुधवार से शुरू हुए रामायण पाठ का समापन आज होगा। मंदिर को एक हजार रंगीन वस्त्रों और 3 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर ट्रस्ट के मैनेजर योगेंद्र सिंह के अनुसार सुबह 7 बजे बाबा का महाभिषेक चोला, श्रृंगार, पूजा और आरती के बाद दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद भंडारा शुरू होगा।

शाम को निकलेगी शोभायात्रा
जय मां भवानी हिंदू संगठन Hanuman Jayanti 2023  द्वारा शाम 5 बजे से काली मंदिर बुधवारा चौराहा से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो इतवारा, मंगलवारा, सिंधी कॉलोनी स्थित मां भवानी दुर्गा मंदिर पर पहुंचेगी। समिति के अध्यक्ष भानू हिंदू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शोभायात्रा में करीब एक लाख भक्तों को शामिल होने का टारगेट है।

Advertisment

25 हजार लोगों का भंडारा — Hanuman Jayanti 2023 
भोपाल के संकट मोचन हनुमान मंदिर 1100 क्वाटर्स में बुधवार को मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया गया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ है। तो वहीं श्रीजी मंदिर लोहा बाजार loha bazar shriji mandir में हनुमान प्रतिमा पर चंदन व सिंदूर से श्रीराम नाम लिख कर शृंगार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बालाजी भक्त मंडल 25 हजार लोगों को भंडारा कराने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद रात 8 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

bhopal news mp hindi news Hanuman jayanti 2023 :
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें