/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pc-sharma-1.jpg)
भोपाल। पूर्व मंत्री और भोपाल के दक्षिण ​​पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि 29 अप्रैल 2023 को श्री हनुमान जी महाराज (Hanuman Chalisa Path) एवं बाबा नीब करौरी महाराज की असीम कृपा से एवं उनके सभी भक्तों के सहयोग से भोपाल (नेहरू नगर चौराहा) में पहली बार 51000 सामूहिक सतत् हनुमान चालीसा के पाठ का महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से हनुमत कृपा प्राप्त वाचक पंड़ित मनीष शर्मा पधारेंगे।
[caption id="attachment_121472" align="alignnone" width="729"]
पूर्व मंत्री ने 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ करवाने पर जानकारी देते हुए इसका कारण भी बताया[/caption]
अपने भीतर एक आत्मशक्ति पैदा करें
पूर्व मंत्री ने 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ करवाने पर जानकारी देते हुए इसका कारण भी बताया। पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों से खुदकुशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के बारे में सुनकर मन बहुत व्यथित है, दुखी है। आइये हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने भीतर एक आत्मशक्ति पैदा करें।
Congress Jodo Yatra : 2023 के लिए कांग्रेस का 10/1 का फार्मूला, जानें क्या है ये Formula
[caption id="attachment_66392" align="alignnone" width="1007"]
51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ 29 अप्रैल को सीता नवमीं के दिन भोपाल के नेहरु नगर में आयोजित किया जा रहा है।[/caption]
लोगों का मनोबल बढ़े
पीसी शर्मा ने कहा कि आत्महत्या की घटनाओं को रोकने और लोगों का मनोबल बढ़े इसके लिए 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ 29 अप्रैल को सीता नवमीं के दिन भोपाल के नेहरु नगर में आयोजित किया जा रहा है।
Dr. Govind Singh की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ये खबर, नेता प्रतिपक्ष ने कहा बढ़ गई मेरी आयु
[caption id="attachment_214044" align="alignnone" width="843"]
पूज्य नीम करोली बाबा की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है, इसमें हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है।[/caption]
भव्य कार्यक्रम किया जा रहा
पूज्य नीम करोली बाबा की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है, इसमें हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें