Advertisment

Hanuman Chalisa New Rock Version: क्या आपने सुना हनुमान चालीसा का नया रॉक वर्जन ! दुनिया भर में वायरल हुआ वीडियो, देखें

ये गाना आपको एनर्जी और जोश से भर देगा तो वही नया वर्जन आपको काफी पसंद भी आएगा। बताया जा रहा है कि, इस गाने को भारत से लेकर अमेरिका तक सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

author-image
Bansal News
Hanuman Chalisa New Rock Version: क्या आपने सुना हनुमान चालीसा का नया रॉक वर्जन ! दुनिया भर में वायरल हुआ वीडियो, देखें

Hanuman Chalisa New Rock Version: भगवान श्री हनुमान जी के पावन जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान चालीसा का नया रॉक वर्जन भारत ही नहीं दुनिया में वायरल हो रहा है जिसमें ये गाना आपको एनर्जी और जोश से भर देगा तो वही नया वर्जन आपको काफी पसंद भी आएगा। बताया जा रहा है कि, इस गाने को भारत से लेकर अमेरिका तक सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Advertisment

जानिए हनुमान चालीसा के वर्जन के बारे में 

आपको बताते चलें कि, इस वीडियो को 3 महादेशों के आर्टिस्ट ने मिलकर बनाया है. ‘श्री हनुमान चालीसा’ का ये रॉक वर्जन सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. इसे देखते ही आप एनर्जी से भर जाएंगे. भारत की संस्कृति और हनुमान जी के भव्य रूप को इसमें दिखाया गया है. रामेश्वरम से लेकर हिमालय कर कई शानदार जगहों पर इसे शूट किया गया है. वीडियो में 11 मुखी हनुमान और भक्ति में लीन साधु-संत को दिखाया गया है। जिसे  यूरोपियन बैंड ‘दायरा म्यूजिक’ ने इसे रिलीज किया है. दरअसल इस नए हनुमान चालीसा को विदेशों में रह रहे गिरमिटिया के वंशजों ने बनाया है। वहीं पर बिहार के आरा में रहने वाले फिल्ममेकर देवेन्द्र सिंह ने बनाया है. इस हनुमान चालीसा की शूटिंग भारत, नीदरलैंड और साउथ अमेरिका के सूरीनाम में हुई है।

बडे़ लेवल पर किया जाएगा शेयर

आपको बताते चलें कि, इस गाने को दुनियाभर में फैलाने की कवायद जारी है तो वही पर इस गाने को लेकर हनुमान चालीसा को गाने वाले रैपर मानव-डी बताते है। यहां पर करीब डेढ़ सौ साल पहले 1883 में उनके पूर्वजों को यूपी के गोरखपुर से गिरमिटिया मजदूर बनाकर समुद्र के रास्ते सुरीनाम ले जाया गया था. उन्हें बताया गया था कि वो लोग श्रीराम के जन्मभूमि जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गिरमिटिया मजदूर भले ही भारत से दूर पहुंच गए हों, लेकिन उन्होंने अपनी संस्कृति और भारत के लिए प्यार को जिंदा रखा। इस पर बेस्ड ही यह नया गाना आया है।

hanuman chalisa hanuman chalisa new version hanuman chalisa new version mp3 download jattmate hanuman chalisa new version mp3 download pagalworld hanuman chalisa serial song download hanuman chalisa slow version song download असली हनुमान चालीसा हनुमान चालीसा हनुमान चालीसा आरती हनुमान चालीसा हिंदी में PDF
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें