Advertisment

Powerful Hanuman Mantra: जीवन का हर कष्ट दूर करेंगे श्रीहनुमान के 10 शक्तिशाली मंत्र, कौन सा है सबसे पावरफुल

Powerful Hanuman Mantra: जीवन का हर कष्ट दूर करेंगे श्रीहनुमान के 10 शक्तिशाली मंत्र, कौन सा है सबसे पावरफुल ashadh mangalwar me kiya jane wale hanuman chalisa mantra karne ka tareeka upay hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Powerful Hanuman Mantra: जीवन का हर कष्ट दूर करेंगे श्रीहनुमान के 10 शक्तिशाली मंत्र, कौन सा है सबसे पावरफुल

 Powerful Hanuman Mantra Ashadh Maah 2024: रविवार 23 जून 2024 से आषाढ़ का महीना (Ashadh Maah 2024) शुरू हो गया है। हिन्दू पंचांग और ज्योतिष में आषाढ़ का महीना भगवान श्रीहनुमान के लिए बेहद खास माना जाता है।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति चाहते हैं और भय मुक्ति, संकट मुक्ति और कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं श्रीहनुमान चालीसा के सबसे पॉवरफुल मंत्र कौन से हैं। साथ ही जानेंगे कि हनुमान चालीसा पाठ करने का सही तरीका क्या है।

कब से कब तक चलेगा आषाढ़ का महीना

हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ का महीना 23 जून से शुरू हो गया है। जो 21 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा। ऐसे में आप 25 जून को आषाढ़ के पहले मंगलवार (Ashadh ka pahla mangalvar Month 2024) से हर मंगलवार को इन मंत्रों का जाप करना न भूलें।

श्रीहनुमान के 10 पावरफुल मंत्र

1. संकट दूर करने के लिए मंत्र

ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

Advertisment

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। साथ ही आपके जीवन में हर तरह के काम बनने लगते हें।

2. कर्ज मुक्ति के मंत्र

ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

अगर आप जीवन में कई तरह के कर्ज तले दबे हैं और इन कर्जों से मुक्ति चाहते हैं तो आपको श्रीहनुमान जी का ये जाप जरूर करना चाहिए।

3. मनोकामना के लिए मंत्र

ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

Advertisment

अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन की हर मेहनत सफल हो। आपके द्वारा जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी हो तो इसके लिए आप आषाढ़ माह में मनोकमना पूर्ति इस मंत्र का जाप जरूर करें।

4. भूत-प्रेत बाधा के लिए मंत्र

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल, अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप पर या आपके परिवार में किसी पर भूत प्रेत की बाधा या काला जादू या टोटका जैसा कुछ है तो इसे दूर करने के लिए आप श्रीहनुमान जी का ये भूतप्रेत बाधा मंत्र का जाप कर सकते हैं।

5. भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र

हं हनुमंते नम:

जीवन में कई बार ऐसा होता है जब ​वह किसी चीज से डरता है। ऐसे में यदि आपको भी किसी चीज का भय है तो इसके लिए आप भय नाश हनुमान मंत्र का जाप जरूर करें।

Advertisment

aashadh-maah-astrology-jyotish,-hanuman-chalisa ke-uapy

6. स्वास्थ्य के लिए

नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो रोगों से ग्रसित न हों। यदि आप भी जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आषाढ़ के पहले मंगलवार से ही स्वस्थ्य व निरोगी रहने के लिए इस रोग नाशक मंत्र का जाप जरूर करें।

7. नरक की यातना से बचाव के लिए -

आपने जीवन में कई तरह के अनैतिक कार्य या पाप किए हैं आपको नरक यातना का डर है तो इस कंडीशन में हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप जरूर करें।

अंतकाल रघुवरपुर जाई। जहां जन्म हरिभक्त कहाई॥

8. पद प्राप्ति के लिए

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राज पद दीन्हा॥

अगर आप जीवन और समाज में नई उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं। साथ ही पद वृद्धि के लिए आप इस हनुमान पावरफुल मंत्र का जाप कर सकते हैं।

9. विरोधियों का सामना करने के लिए

भीम रूप धरि असुर सँहारे। रामचंद्र के काज संवारे॥

जीवन में कई तरह से शत्रुओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप भी विरोधियों का सामना करके उन्हें परास्त करना चाहते हैं तो आषाढ़ माह में इस मंत्र का जाप करना न भूलें।

10. सुखद जीवन के लिए

ॐ हनुमंते नम:

अगर आप सुखी और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं तो इसके लिए आप 25 जून से इस मंत्र का जाप जरूर शुरू करें।

यह भी पढ़ें: 

Hanuman ji Baby Name: भगवान श्री हनुमान के नाम पर रखें आने वाले बच्चे का नाम, दुनिया में करेगा नाम रोशन

Shri Hanuman Chalisa Upay : ये उपाय पलट देंगे आपकी किस्मत, किस दोहे को कितनी बार पढ़ना चाहिए

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें