Advertisment

Shahid: हंसल मेहता ने फिल्म शाहिद ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं होने पर जतायी निराशा

फिल्म निर्माता हसंल मेहता ने 2013 में आई उनकी फिल्म ''शाहिद'' के ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं होने को लेकर निराशा जतायी है। इस फिल्म की समीक्षकों ने प्रशंसा की थी।

author-image
Bansal Desk
Shahid: हंसल मेहता ने फिल्म शाहिद ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं होने पर जतायी निराशा

मुंबई। फिल्म निर्माता हसंल मेहता ने 2013 में आई उनकी फिल्म ''शाहिद'' के ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं होने को लेकर निराशा जतायी है। इस फिल्म की समीक्षकों ने प्रशंसा की थी।

Advertisment

शाहिद आजमी पर आधारित थी

यह फिल्म वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित थी, जिनकी 2010 में मुबंई में हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2012 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की गई फिल्म ''शाहिद'' की दर्शकों के साथ ही समीक्षकों ने भी सराहना की थी।

मेहता का ट्वीट

मेहता ने बुधवार रात को ट्विटर पर इस बात लेकर आश्चर्य जताया कि कई उपलब्धियों के बावजूद ''शाहिद'' किसी भी ओटीटी मंच पर उपलब्ध क्यों नहीं है? फिल्म निर्माता ने कहा, '' अफसोस कि शाहिद किसी भी ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं है। मुझे इस बात कोई अंदाजा नहीं है कि अब इस फिल्म के अधिकार किसके पास हैं और इसका वास्तविक संस्करण किसके पास है। यह मेरे और उन लोगों के लिए निजी तौर पर दुख की बात है, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद इसे बनाने में कड़ी मेहनत की। शाहिद आजमी के लिए भी यह एक दुखद घटना है।

hansal mehta shahid raj kumar rao movies director hansal mehta film shahid hansal mehta (film director) hansal mehta acting hansal mehta best movies hansal mehta interview hansal mehta movies hansal mehta top movies omerta shahid azmi shahid movie watch hansal mehta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें