Advertisment

Handia Sun Temple: ये है रहस्यमयी सूर्यमंदिर, जहां स्नान करने मात्र से मिलती है कुष्‍ठ रोग से मुक्ति!

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया गांव में स्थित अलौकिक सूर्य मंदिर, जो ऐतिहासिक साक्ष्यों से द्वापरकालीन माना जाता है।

author-image
Bansal News
Handia Sun Temple: ये है रहस्यमयी सूर्यमंदिर, जहां स्नान करने मात्र से मिलती है कुष्‍ठ रोग से मुक्ति!

Handia Sun Temple: बिहार के नावादा जिले के हंडिया गांव में स्थित रहस्यमय सूर्य मंदिर आपने गौरवशाली अतीत को आज भी बंया करता हैं, जहां आसपास पुरातात्विक महत्व को बताने  वाली ऐसी कई चीजें मौजूद हैं। जिसे द्वापरकालीन माना जाता है।

Advertisment

हंडिया सूर्यमंदिर के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर के परिसर में एक सरोवर है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां स्नान करने से जटिल कुष्ठ रोग से मुक्‍ति मिल जाती है।

चमत्‍कारी इस सूर्य मंदिर के आसपास की गई खुदाई के दौरान मिले पुरातात्विक प्रतीक चिह्न इस बात की गवाही देते हैं कि यहां की महिमा बहुत पुरानी है।

खुदाई के दौरान यहां एक पत्थर से बने रथ मार्ग के अवशेष मिले हैं, जो बताते है कि इस मंदिर का संबंध द्वापरकालीन युग से है।

Advertisment

श्रीकृष्ण के बेटे ने कराया था मंदिर

मन्याता है कि हंडिया में स्थित इस सूर्य मं‍दिर का निर्माण भगवान श्रीकृष्‍ण के बेटै साम्ब ने कराया था।

पौराणिक कथाओं के मुताबिक कहा जाता है कि साम्ब को उनकी गलतियों के कराण उनके पिता भगवान श्रीकृष्‍ण ने श्राप दिया था, जिसके बाद उन्‍होने कुष्ठ रोग हो गया।

साम्ब ने पिता से मिले इस श्राप से मुक्ति के लिए प्रार्थना की, जिसके बाद उन्हें बारह सूर्य मंदिरों का निर्माण कराने के लिए कहा गया था।

Advertisment

सूर्य मंदिरों का निर्माण करना के बाद साम्ब को कुष्ठ रोग से मुक्ति मिला गई। कहा जाता है कि इन्‍हीं बारह सूर्य मंदिरों में एक हड़िया का सर्यमंदिर है, जहां के सरोवर में स्‍नान करने से ही जटिल कुष्ठ रोग से मुक्‍ति मिल जाती है।

कुष्ठ से मुक्ति के लिए प्रसिद्ध है मंदिर

हंडिया सूर्य मंदिर के परिसर में स्थित सरोवर में स्नान करने और पूजा की परम्परा बहुत पुरानी है। साथ ही यह मंदिर कुष्ठ से छुटकारा पाने के लिए प्रसिद्ध है।

लोगों की मान्‍यता है कि मंदिर परिसर में बने सरोवर में पांच रविवार स्नान करने और रविवार के दिन नमक का परित्याग करने मात्र से ही कुष्ठ रोग से मुक्ति मिल जाती है।

Advertisment

मगध सम्राट जरासंध की पुत्री करती थी पूजा

कहा जाता है कि मगध सम्राट जरासंध की पुत्री धन्यावती हंडिया सूर्यमंदिर परिसर में स्थित सरोवर स्‍नान कर पूजा करने के लिए आती थी। क्योंकि सम्राट जरासंध के राज्‍्य का मुख्यालय राजगीर हंडिया के समीप ही था।

नवादा जिले से सटे नालंदा और गया जिले की सीमा से हंडिया सूर्य मंदिर से बेहद करीब है, जिससे इस मंदिर का प्रभाव इन जिलों के आलाव दूरदराज के क्षेत्र में बना हुआ है। इसी के चलते यहां चार दिवसीय छठ महापर्व पर भारी भीड़ जुटती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें:  

CG Election 2023: पहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग कल, इन 12 आइडी के जरिए कर सकते हैं वोट, देखिए लिस्‍ट

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव के सांपों वाले केस में नोएडा के कई पुलिसवालों पर गिरी गाज, SHO पर हुआ एक्शन

Bank Jobs 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में इस पद पर आवेदन करने के आज है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

Hike in Gold Price: पिछली दिवाली से और कितना ज्यादा महंगा हुआ सोना, जानिए कितना चढ़ा सोने का भाव

MP Elections 2023: एमपी के चुनावी रण में दिग्गजों के दौरे जारी, पीएम मोदी-प्रियंका गांधी समेत इन नेताओं का एमपी दौरा

Handia Sun Temple, Bihar, Nawada Sun Temple, chmatkari Sun Temple, snan karns se milti hai mukti, is mandir me milti hia kust rog se mukti  

Bihar chmatkari Sun Temple Handia Sun Temple is mandir me milti hia kust rog se mukti Nawada Sun Temple snan karns se milti hai mukti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें