Advertisment

Halloween Pumpkin: आत्माओं को खुश करने के लिए इंदौर में भूतों का त्यौहार, क्या है हैलोवीन का कद्दू कनेक्शन?

हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है. हैलोवीन डे यूरोप और अमेरिका के देशों में मनाया जाता है. लेकिन अब इस दिन को भारतीय भी मना रहे हैं.

author-image
Bansal news
Halloween Pumpkin: आत्माओं को खुश करने के लिए इंदौर में भूतों का त्यौहार, क्या है हैलोवीन का कद्दू कनेक्शन?

इंदौर से अविनाश रावत की रिपोर्ट।

इंदौर। Halloween Pumpkin: हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है। हैलोवीन डे यूरोप और अमेरिका के देशों में मनाया जाता है. लेकिन अब इस दिन को भारतीय भी मना रहे हैं।

Advertisment

लेकिन क्या अप जानते हैं हैलोवीन क्यों मनाया जाता है? और इसका कनेक्शन किससे है? तो आइए आज हम जानंगे हैलोवीन के बारे में-  हैलोवीन का नाम लेते ही भूतिया चेहरे और कद्दू का जिक्र आता है. हैलोवीन के दौरान लोग कद्दू को खोखला करके  उसमें आंखे, नाक, मुंह या उसको डरावना बनाकर उसके अंदर कैंडिल रखते हैं, ताकि वो अंधेरे में और डरवाना लगे।  इन कद्दूओं को हैलोवीन कहा जाता है।

क्यों मनाया जाता है हैलोवीन डे

यूरोपीय देशों में रहने वाले लोगों का कहना है कि भूतों का गेटअप करने से पूर्वजों की आत्‍माओं को शांति मिलती है। लिहाजा ईसाई समुदाय में सेल्टिक कैंलेंडर के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को हैलोवीन फेस्टिवल बडी धूमधाम से मनाया जाता है।

अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों के कई राज्यों में इसे नए साल की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है। दरअसल, हैलोवीन की शुरुआत सबसे पहले आयरलैंड और स्‍कॉटलैंड में हुई थी। इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में यह त्यौहार दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया है।

Advertisment

आज के समय में इसका इतना क्रेज बढ़ गया है कि पितृपक्ष में पितरों का तर्पण करने वाले लोग अब उन्हीं पूर्वजों को खुश रखने के लिए हैलोवीन फेस्टीवल भी मनाने लगे हैं। इतना ही नहीं इसके लिए 2 से 5 हजार रुपए प्रति कपल के हिसाब से बाकायदा रजिस्ट्रेशन फीस भी चुका रहे हैं।

इंदौर में मनाया गया हैलोवीन डे

बता दें इंदौर के मालवा मिल इलाके के एक कैफे में भी हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। कैफे मोका नाम के इस कैफे में चारों तरफ भूत-प्रेतों की ऑकृतियों से सज्जा हो चुकी है। हैलोवीन डे के लिहाज से मैन्यू भी तैयार किया गया है।

क्या है हैलोवीन का कद्दू कनेक्शन?

हैलोवीन डे पर जिस तरह आज भूत-प्रेतों का गेटअप किया जाता है, ठीक वैसा ही कभी लोग कद्दू को खोखला करके उसमें डरावने चेहरे बनाते थे। फिर इसी खोखले कद्दू के भीतर जलती हुई मोमबत्‍ती रखी जाती थी, ताकि अंधेरे में देखने से यह डरावना लगे। कायदे से हैलोवीन इसी कद्दू को कहा जाता था।

Advertisment

त्‍योहार खत्‍म होने के बाद कद्दू को दफना दिया जाता है। इंदौर में यूरोपीय देशों की तर्ज पर कद्दू तो नहीं रखा जा रहा है लेकिन भूत-प्रेत की सज्जा के साथ लोग खुद भी यही गेटअप बना रहे हैं।

हैलोवीन में कद्दू का महत्व

हैलोवीन डे को बच्चे ट्रिक और ट्रीट (Trick or Treat) कहते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को घर-घर जाकर कैंडी गिफ्ट करते हैं. अगर गेटअप की बात करें तो तो इस फेस्टिवल में खास बच्चे कॉस्ट्यूम पहनकर, डरावना मेकअप लगाकर मास्क पहनकर निकलते हैं।

इस दिन बच्चे अपने हाथ में कद्दू रखते हैं जिसमें आंख , नाक और मुंह बनाकर उसके अंदर कैंडल रखते हैं और सभी कद्दू बाद में दफना दिए जाते हैं।

Advertisment

ऐसा माना जाता है किसानों की मान्यता के अनुसार इस दिन बुरी आत्माएं खेत में आकर उनकी फसल को नुकसान पहुंचा सकती हैं,  इसीलिए कद्दू में कैंडिल जाकर आत्माओं को रास्ता दिखाया जाता है।

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य और काम के मामले में संतुलन बनाने का दिन है, जानें अपना राशिफल

Advertisment

Maratha Reservation Movement: आंदोलन के दौरान आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Business Tips: कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

Advertisment

Halloween, Horror, Halloweencostume, Halloweenparty, Happyhalloween, Halloweenmakeup, Pumpkin, Ghost, Halloweeneveryday, HalloweenGateup, Spooky, हैलोवीन डे, हैलोवीन , Halloween 2023

ghost Halloween Halloweencostume Halloweeneveryday HalloweenGateup Halloweenmakeup Halloweenparty Happyhalloween Horror Pumpkin Spooky हैलोवीन हैलोवीन डे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें