Advertisment

Hallabol program: 2 हजार कांग्रेसी नेताओं का दिल्ली कूच, इस मुद्दे को लेकर होगा हल्लाबोल

Hallabol program: 2 हजार कांग्रेसी नेताओं का दिल्ली कूच, इस मुद्दे को लेकर होगा हल्लाबोल

author-image
Bansal News
Hallabol program: 2 हजार कांग्रेसी नेताओं का दिल्ली कूच, इस मुद्दे को लेकर होगा हल्लाबोल

RAIPUR: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने जा रही है।इस रैली में पूरे देश के कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन में शामिल हो रहै हैं।इस रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित 2000 कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ से दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली के हल्लाबोल कार्यक्रम Hallabol program में कार्यकर्ताओं के लिए रायपुर से 17 बोगी ट्रेन बुक की गई है। स्पेशल ट्रेन रायपुर से 2 सितंबर को रवाना होगी। ट्रेन में भोजन और नाश्ते का इंतजाम किया गया है। कुछ पदाधिकारी प्लेन और निजी वाहनों से भी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisment

इन मुद्दों पर होगा आंदोलन

बढ़ती महंगाई को लेकर हो रही इस रैली की छत्तीसगढ़ से कमान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संभाली है। दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के इस रैली का नाम हल्ला-बोल है। छत्तीसगढ़ के 2000 कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस ट्रेन को मोहन मरकाम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे। महंगाई आसमान छू रही है और आम जनता परेशान है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के साथ अब खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को 2024 में जनता गद्दी से बाहर का रास्ता दिखाएगी। भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलाबाजी करती है। मोदी सरकार को जनता ने गद्दी पर बैठाया और अब देश की जनता ही बाहर करेगी Hallabol program।

raipur news chhattisgarh news LPG Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Prime Minister Narendra Modi petrol diesel 2000 Congressmen will go to Delhi anger against Modi government Chhattisgarh Congress Latest News Chhattisgarh Congressmen will go to Delhi demonstration against inflation food in train -Drinking system GST in food items Hallabol program PCC Chief Mohan Markam Rally in Delhi against inflation special train booked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें