Advertisment

Haldiram Breaking News: देश की मशहूर कंपनी हल्दीराम को HC का नोटिस

author-image
Bansal News
Haldiram Breaking News: देश की मशहूर कंपनी हल्दीराम को HC का नोटिस

बिलासपुर। देश की मशहूर कंपनी हल्दीराम को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बता दें हल्दीराम देश का सबसे बड़ा बड़ा फूड बिजनेस है। देशभर में लोग इसके बनाए हुए उत्पादों को काफी पसंद करते हैं। कुछ दिन पहले ही भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने हल्दीराम की खूब तारीफ की थी। उन्होंने हल्दीराम को देश का सबसे बड़ा फूड बिजनेस बताया था।

Advertisment

सामान की सप्लाई नहीं की 

दरअसल बिलासपुर HC ने मशहूर कंपनी हल्दीराम को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह नोटिस हल्दी राम कंपनी द्वारा फ्रेंचाइजी देने के बाद सामान सप्लाई नहीं करने के मामले में मिला है। बता दें कि रायपुर के आनंद इंटरप्राइजेस ने फ्रेंचाइजी डिपॉजिट जमा कर आउटलेट लिया था, लेकिन कंपनी के क्राइटेरिया मुताबिक लाखों खर्च करने के बाद भी यहां सामान की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिसके खिलाफ याचिकाकर्ता आनंद इंटरप्राइजेस ने हल्दीराम द्वारा अनैतिक व्यवसायिक पद्धति किए जाने के आरोप लगाए हैं।

Chhattisgarh News raipur रायपुर bilaspur बिलासपुर madhya pradesh High Court हाई कोर्ट मध्यप्रदेश allegations आरोप Notice Anand Enterprises Country's famous company Criteria Franchisee Goods not supplied Haldi Ram Company Haldiram Immoral business practices Outlet Petitioner अनैतिक व्यवसायिक पद्धति आउटलेट आनंद इंटरप्राइजेस क्राइटेरिया छ्तीसगढ़ देश की मशहूर कंपनी नोटिस फ्रेंचाइजी याचिकाकर्ता सामान सप्लाई नहीं किया हल्दी राम कंपनी हल्दीराम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें