Advertisment

Shiv Puja: सावन से पहले जान लें ये बातें, शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये 4 चीजें, व्रत-पूजन का फल हो जाएगा निष्‍फल !

Shiv Puja Niyam: हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। इसी तरह सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के

author-image
Aman jain
Shiv Puja: सावन से पहले जान लें ये बातें, शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये 4 चीजें, व्रत-पूजन का फल हो जाएगा निष्‍फल !

Shiv Puja Niyam: हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। इसी तरह सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना जाता है।

Advertisment

सोमवार के दिन भगवान शिव का विशेष महत्‍व माना जाता है। इस दिन व्‍यक्ति भगवान शिव का अभिषेक कर प्रभु की पूजा-अर्चना करता है।

जिससे महादेव की कृपा हमेशा बनी रहे। ऐसा माना जाता है जिस पर भगवान शिव की कृपा होती है उस व्‍यक्ति का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता है।

कुछ दिनों के बाद सावन महीनें की शुरुआत होने वाली है। इस पूरे महीने में भक्त व्रत-पूजन कर शिवलिंग पर आक, बिल्वपत्र और भांग समेत तमाम चीजें चढ़ाते हैं, लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो शिवलिंग पर चढ़ाना निषेध मानी जाती हैं।

Advertisment

इन चीजों को चढ़ाने से भगवान शिव रुष्ट होते हैं और पूजा-पाठ से अर्जित किया फल निष्फल हो जाता है।

अब आपके मन में सवाल आएगा कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो भगवान शिव पर कभी भी नहीं चढ़ानी चाहिए। तो चलिए आज आपको हम इन 4 चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं।

तुलसी की पत्तियों का न करें उपयोग

आपने कई बार देखा होगा सामान्‍य पूजा और प्रसाद में तुलसी पत्र का यूज किया जाता है, लेकिन शिव जी की पूजा में तु‍लसी की पत्तियों को निषेध माना गया है।

Advertisment

publive-image

माना जाता है कि, भगवान शिव ने तुलसी के पति असुर जलंधर का  वध किया था और फिर इसके बाद उन्होंने स्वयं भगवान शिव को अपने दैवीय गुणों वाले पत्तों से वंचित कर दिया था।

तब से भगवान शिव पर तुलसी की पत्ति नहीं चढ़ाई जाती हैं।

न चढ़ाएं नारियल पानी

शिव जी की पूजा के दौरान कभी भी शिवलिंग पर नारियल पानी नहीं चढ़ाना चाहिए।

publive-image

ऐसा माना जाता है कि जिस नारियल को देवताओं को चढ़ाया जाता है बाद में उसका प्रसाद ग्रहण करना जरूरी होता है, लेकिन शिवलिंग का अभिषेक जिन पदार्थों से होता है उन्हें ग्रहण नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि शिव जी पर नारियल जल न चढ़ाएं और पूजा में इसका यूज न करें।

Advertisment

कभी न चढ़ाए हल्दी

ज्योतिषाचार्यों और कुछ ग्रंथों की मानें तो कभी भी शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए। दरअसल, शिवलिंग को भगवान शिव की शक्ति का प्रतीक माना जाता है।

publive-image

हल्दी स्त्रियोचित यानी स्त्रियों से संबंधित माना जाती है। इसलिए भगवान शिव को हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए, हालांकि अन्य देवी-देवताओं की पूजा में हल्दी चढ़ाई जा सकती है। भगवान शिव की पूजा करते समय भी हल्‍दी का यूज नहीं करना चाहिए।

केतकी के फूल न करें अर्पित

ज्योतिषाचार्य की मानें तो शिवलिंग पर केतकी के फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। पौराणिक कथा के अनुसार, केतकी फूल ने ब्रह्मा जी के झूठ का साथ दिया था।

publive-image

जिससे नाराज होकर भोलेनाथ ने केतकी के फूल को श्राप दिया था। इस श्राप के बाद से ही शिव जी पर केतकी के फूल चढ़ाना अशुभ माना जाने लगा है।

इन चीजों से करें भगवान शिव की पूजा

पौराणिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार शिवलिंग को भगवान शिव की शक्ति का प्रतीक माना जाता है।

publive-image

शिवलिंग पर हमेशा ठंडी वस्तुओं जैसे बेलपत्र, भांग, गंगाजल, चंदन, कच्चा दूध, शहद, दही चढ़ाया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि इन सभी चीजों के साथ भगवान की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्‍न हो जाते हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं और मान्‍यताओं पर आधारित है। बंसल न्यूज डिजिटल इसकी पुष्टि नहीं करता। इन उपयों को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है। इसे लेकर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें- MP का रहस्‍यमयी ककनमठ शिव मंदिर: सावन में दर्शन करने से मिलता है मनचाहा लाभ, जानें एक रात में किसने खड़ा किया मंदिर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें