नई दिल्ली। Haldi ke Upay: कई बार लोगों को लाख मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती। ऐसे में यदि आप भी जीवन में आर्थिक तंगी और पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो आपको हम बताने जा रहे हैं हल्दी के उपाय (Haldi ke Upay), जो आपकी जिंदगी बदल देंगे। हमारे किचिन में मौजूद हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर तो है ही साथ ही हिन्दू धर्म (Hindi Dharam) मेंं भी इसका अपना उल्लेख है।
हल्दी का धार्मिक महत्व (Haldi ka Dharmik Mahatva)
ज्योतिष में हल्दी को गुरू का कारक माना गया है। हल्दी का रंग पीला होता है और गुरू यानि वृहस्पति (Guru ke Upay) का रंग भी पीला है। हल्दी भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को बेहद प्रिय है। अगर आपकी कुंडली (Kundli me Guru) में गुरू ग्रह कमजोर है जो ज्योतिष में हल्दी के कई उपाय (Haldi Ke Totke) सुझाए गए हैं।
हल्दी की गांठ के टोटके (Haldi Ke Totke)
अगर आपके दांपत्य जीवन में परेशानी चल रही हैं तो इसे दूर करने के लिए गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनकर हल्दी की गांठ लें, इसके बाद मंत्र ”ॐ रत्यै कामदेवाय नमः” के साथ एक माला जाप करें। ये उपाय आपके रिश्ते मजबूत करेगा।
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इसके लिए आपको एक उपाय (Haldi Ke Totke) करना है। इसमें हल्दी की पांच गांठ लें, फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ये उपाय आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखता है। ध्यान रखना है कि आपको ये उपाय गुरुवार को करना है।
अगर आपको लगता है कि आप पर बुरी शक्तियों का प्रभाव है तो इससे बचने के लिए हल्दी का टोटका (Haldi ke Totke) अपनाया जा सकता है। इसके लिए आप घर के प्रवेश द्वार वाली दीवार पर हल्दी से एक लाइन बना दें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है।
नए घर के लिए हल्दी का उपाय (Haldi Ke Totke) जरूर करना चाहिए। यदि आपने नया घर लिया है तो आप चांदी के नाग-नागिन, 5 सुपारी और 7 साबुत हल्दी की गांठें लें, इन्हें एक लोटे में पानी के साथ रखकर ढक दें। आपको ध्यान रखना है कि ये लोटा घर की पश्चिम दिशा में रखना है।
Haldi ke Totke upay, Turmeric remedies, Guru ko majboot karne ka tarika, Guru ke upay, haldi ke upay, jaldi shadi karne ke upay, lord vishnu, haldi ki gad ke upay, bansal news, dharam shastra , jyotish