Advertisment

Haldi ke Fayde: "राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड" होगा गठित, जानें हल्दी के फायदे, औषधीय गुण और वैज्ञानिक फैक्ट्स

Haldi ke Fayde: सरकार ने की राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाने के घोषणा, जानिए हल्दी के फायदे, औषधीय गुण और वैज्ञानिक फैक्ट्स, पढ़ें पूरी आर्टिकल.

author-image
Shyam Nandan
Haldi ke Fayde:

Haldi ke Fayde: इस आर्टिकल में हम जानेंगे हल्दी के औषधीय गुणों और उसके स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में। लेकिन इससे पहले हल्दी के महत्व और विमर्श से जुड़ी ये दो खबरें को जरुर जाननी चाहिए:

Advertisment

खबर एक, पिछले महीने 27-28 सितंबर को हल्दी के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में आयोजित देश का पहला वैश्विक हल्दी सम्मेलन 2023 (Global Turmeric Conference 2023) सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है। इस सम्मेलन में 'गोल्डन कमोडिटी' कहलाने वाली औषधीय गुणों से समृद्ध इस फसल के सामने आ रही चुनौतियों और इसकी वृद्धि तथा विकास का रास्ता पक्का करने को लेकर चर्चा की गई।

hadli-ke-fayde-turmeric-benefits-in-hindi

खबर दो, इसी की अगली कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 03 अक्टूबर को हल्दी की खेती से जुड़े किसानों की जरूरतों और उनके लाभ के लिए भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड (National Turmeric Board) की स्थापना की घोषणा की। यह बोर्ड आपूर्ति श्रृंखला में मूल्यवर्धन से लेकर बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यों तक विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की मदद करेगा।

औषधीय गुणों की ही नहीं कमाई वाली फसल है हल्दी

hadli-ke-fayde-turmeric-benefits-in-hindi

इन दो खबरों के जिक्र का उद्देश्य केवल यह बताना है कि हल्दी केवल हमारे किचेन का एक उपयोगी और सामान्य मसाला भर नहीं है, बल्कि न केवल औषधीय गुणों की खान ही नहीं बल्कि व्यावसायिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण कृषि उत्पाद (फसल) है, यानी हर प्रकार से हल्दी के फायदे (Haldi ke Fayde) हैं.

Advertisment

भारत की इरोड हल्दी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यह हल्दी की सर्वोत्तम किस्म मानी जाती है। औषधीय गुणों के इसकी मांग पूरी दुनिया में है। आइए जानते हैं हल्दी सेवन के फायदे क्या-क्या हैं?

औषधीय गुणों की खान है हल्दी

hadli-ke-fayde-turmeric-benefits-in-hindi

हल्दी (Turmeric) कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली एक प्राकृतिक औषधि है, और इसका उपयोग शायद ही कोई ऐसा भारतीय रसोई घर होगा, जहां भोजन के लिए सब्जी और व्यंजनों में हल्दी का उपयोग नहीं होता होगा। और यह हाल-फिलहाल से नहीं बल्कि सदियों से होता आ रहा है।

हमारे खाने में हर रोज हल्दी की थोड़ी मात्रा होनी चाहिए। यह आधुनिक विज्ञान भी कहता है और भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा भी। हल्दी के फायदे (Haldi ke Fayde) मुख्य रूप से निम्नलिखित हैं:

Advertisment

एंटी-इंफ्लैमेटरी गुण: हल्दी में करक्यूमिन नामक प्राकृतिक रसायन होता है, जो शरीर में सूजन (इंफ्लेमेशन) नहीं होने देता है और किसी प्रकार के सूजन कम करने में सहायता करता है।

hadli-ke-fayde-turmeric-benefits-in-hindi

एंटीऑक्सीडेंट्स गुण: हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है, जो फ्री रेडिकल्स को निष्क्रिय करके हमारे शरीर और स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में सहायता करते हैं।

एंटीमाइक्रोबियल गुण: हल्दी में उच्च क्वालिटी का एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है। यह ज्वर, कफ, सर्दी-जुकाम और अन्य बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शनों से बचाने में एक्टिव एजेंट की तरह काम करता है।

Advertisment

डायबिटीज कंट्रोल: आधुनिक शोधों के अनुसार, हल्दी का सेवन खून की शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है और डायबिटीज के नियंत्रण में सहायक होता है।

डायजेस्टिव हेल्थ: हल्दी का नियमित प्रयोग पाचन को सुधारने में मदद करती है। इसके सेवन से एसिडिटी, गैस और पेट से संबंधित समस्याएं कम होती हैं।hadli-ke-fayde-turmeric-benefits-in-hindi
स्किन केयर: हल्दी का प्रयोग त्वचा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और चेहरे पर दाग-धब्बों को कम करने में भी सहायता करता है।

रंग और भीनी गंध: बिना हल्दी के भारतीय भोजन का रंग कैसा होगा, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। हल्दी का आंशिक रूप से एक भीनी-भीनी गंध होती है, जो भूख को जगाती है।

कैंसररोधी भी है हल्दीhadli-ke-fayde-turmeric-benefits-in-hindi

ये हल्दी के कुछ मुख्य गुण हैं। हल्दी का नियमित और उचित सेवन शरीर को कैंसर होने से बचाए रखता है। करक्यूमिन के महान कैंसररोधी रसायन है। इसलिए हल्दी का सेवन खाने के रूप में और हल्दी वाला दूध या सप्लीमेंट के रूप में जरुर करना चाहिए।

हल्दी के हजारों फायदे हैं, तो इसके सेवन में कंजूसी मत करें। उचित मात्रा में इसका उपयोग अपने भोजन में जरूर करें। क्योंकि अधिकतम मात्रा में भी हल्दी का सेवन, जिन्हें हल्दी से एलर्जी है उनको छोड़कर, सामान्य रूप से सुरक्षित ही होता है।

ये भी पढ़ें:

>> Benefits of Black Raisins For Children: बच्चों को स्नैक्स में दे फायदेमंद काली किशमिश, शारीरिक विकास में करती है मदद

>> Benefits of Walking Barefoot on Grass: हरी घास पर बिना चप्पल के घूमना होता है फायदेमंद, मिलता है तनाव से आराम

>> Mustard Seeds Benefits: सिर्फ स्वाद का तड़का लगाने में ही नहीं सेहत के लिए फायदेमंद होते है सरसों के दाने, जानिए

>> Skin Cycling Beauty Tips: चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाता है ये ब्यूटी रूटीन, मिलते है शानदार फायदे

>> Green Coriander Benefits: खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं दिल को स्वस्थ रखता है हरा धनिया, जानें इसके फायदे

haldi ke fayde, turmeric benefits, turmeric benefits in hindi, turmeric medicinal properties, turmeric medicinal properties in hindi, turmeric scientific facts, turmeric facts, global turmeric conference 2023, national turmeric board, turmeric, haldi, हल्दी के फायदे, हल्दी के औषधीय गुण, हल्दी के वैज्ञानिक फैक्ट्स, हल्दी फैक्ट्स, राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड, हल्दी

global turmeric conference 2023 haldi haldi ke fayde national turmeric board turmeric turmeric benefits turmeric benefits in hindi turmeric facts turmeric medicinal properties turmeric medicinal properties in hindi turmeric scientific facts हल्दी के औषधीय गुण हल्दी के फायदे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें