Advertisment

छतरपुर पत्थरकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: शहजाद अली को कोर्ट में किया पेश, पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड

Haji Shahzad Ali Arrested: छतरपुर पत्थरकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: पुलिस ने जिला अदालत के सामने दबोचा, इतने हजार का था इनाम

author-image
Preetam Manjhi
Haji-Shahzad-Ali-Arrested

Haji Shahzad Ali Arrested: छतरपुर में उपद्रव मचाने वाले मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाजी शहजाद पुलिस पर पथराव का मास्टरमाइंड है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत के सामने से दबोचा है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां अब शहजाद अली तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रहेगा।

Advertisment

आपको बता दें कि छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में की गई पत्थरबाजी मामले में हाजी शहजाद अली फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। उसके विदेश भागने की भी संभावना जताई जा रही थी।

पकड़ा गया शहजाद अली

मुस्लिम समाज के द्वारा ज्ञापन देने के बहाने हजारों की भीड़ ले जाकर कोतवाली पुलिस पर पथराव कराने वाले हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

21 अगस्त को कोतवाली पुलिस पर पत्थरों से हमला करने वाले हाजी शहजाद अली की आलीळान कोठी पर प्रशासन ने 22 अगस्त को बुलडोजर चलाया था। उसकी 10 करोड़ की कोठी को प्रशासन ने धराशायी कर दिया था। मामले में 46 लोगों को नामजद किया था और 100 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया गया था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828355530391158784

पुलिस ने अदालत के सामने दबोचा

कांड करने के बाद आरोपी फरार घूम हो गया था। पुलिस ने पकड़ने के लिए उसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस से मिली दबिश के कारण वो आज सीधे कोर्ट जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे रास्ते में ही दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

आलीशान कोठी पर चला था बुलडोजर

इससे पहले आरोपी की आलीशान की कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था। इसके बाद छतरपुर पुलिस शहजाद कि तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए कई जगह दबिश दी। इतना ही नहीं उसे पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

ये खबर भी पढ़ें: आज भरेगी सिंधिया की खाली सीट: MP के पहले ईसाई सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन, 2 साल रहेगा कार्यकाल, अगले टर्म में इनके के नाम

Advertisment
hindi news MP news Chhatarpur News एमपी खबर हिंदी खबर छतरपुर खबर haji shahzad ali arrested chhatarpur police caught in front of district court reward of rs 20 thousand mastermind of chhatarpur stone pelting arrested हाजी शहजाद अली गिरफ्तार छतरपुर पुलिस ने जिला न्यायालय के सामने से पकड़ा 20 हजार का इनाम छतरपुर पत्थारबाजी का मास्टरमांइड गिरफ्तार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें