पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती)। (एपी) हैती के पुलिस प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के मामले में संदिग्ध चार लोगों को पुलिस ने मार गिराया है जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रमुख लेओन चार्ल्स ने बुधवार रात बताया कि संदिग्ध लोगों ने तीन पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया था, जिन्हें छुड़ा लिया गया है।
Haiti's police chief says four suspected killers of President Jovenel Moïse have been fatally shot by police, with two others arrested. https://t.co/2KYXzZzjg7
— The Associated Press (@AP) July 8, 2021
राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने मंगलवार देर रात हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। उनकी हत्या देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट तथा गिरोह हिंसा बढ़ जाने के बीच हुई। मोइसे के शासन में 1.1 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में निरंतर अस्थिरता एवं गुस्सा बढ़ रहा था। इस हमले में मोइसे की पत्नी एवं प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे को भी गोली लगी थी, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने कहा कि सुरक्षा का जिम्मा पुलिस और सेना दोनों के हाथों में है। एपी मानसी निहारिकानिहारिका