Advertisment

Hair Oiling Tips: क्या बिना ऑयलिंग किए कर सकते हैं शैंपू? जानिए बालों में तेल लगाने का सही समय

author-image
Bansal news
Hair Oiling Tips: क्या बिना ऑयलिंग किए कर सकते हैं शैंपू? जानिए बालों में तेल लगाने का सही समय

Hair Oiling Tips: अगर बालों को झड़ने से बचाना है, तो शैंपू करने से कम से कम एक घंटे पहले अपने बालों को मसाज जरूर करें वरना ये जड़ से कमजोर हो जाएंगे और टूटकर गिरने लगेंगे, साथ ही ये उचित पोषण के आभाव में बेजान,रूखे और दो मुंहे भी हो जाएंगे। तेल से इनकी जड़ों में मिलने वाला पोषण इन्हे लंबी उम्र प्रदान करता है।

Advertisment

अपने देश में तेल से सिर की मसाज के फायदों को जानकर आजकल विदेशी लोग भी इसे अपनाने लगे हैं और सिर के मसाज को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

प्री शैंपू ट्रीटमेंट है बालों में मसाज

भारत में सिर के मसाज का चलन बहुत ही पुराना है। आपने भी अपनी दादी-नानी से अपने सिर का मसाज जरूर करवाया होगा। सर्दियों के धूप में बैठ कर उनसे सिर का मसाज करवाना फिर एक या दो घंटे बाद नहाना। उस वक्त हमारे बाल बहुत मजबूत हुआ करते थे इसका कारण मसाज ही तो था।

आयुर्वेद भी दे रहा है भरोसा

हमारा आयुर्वेद भी शैंपू करने से पहले बालों पर मसाज को प्री शैंपू ट्रीटमेंट करना मानता है, क्योंकि बालों को धुलना मतलब उनकी साबुन से सफाई जो की उन्हें ड्राई बनाती हैं और ऐसे में अगर आपके बाल पहले से ही रफ और ड्राई होंगे तो उन्हें और भी अधिक झड़ने का मौका मिल जाएगा। इसलिए बालों के बेहतर पोषण के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार मसाज जरूर करें।

Advertisment

बालों में तेल से मसाज करने का सही समय

वैसे बालों में मसाज करने का सबसे अच्छा समय है रात का क्योंकि इससे बालों को लंबे समय तक तेल से पोषण मिलता है और फिर सुबह धो लेने से सफाई भी जो इनके विकास को प्रोत्साहित करता हैं।

बालों में तेल से मसाज के फायदे

शैंपू करने से पहले अपने सिर का मसाज करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है। इतना ही नही तेल स्कैल्प से होकर अंदर तक जड़ों में पहुंचकर बालों को पूरा पोषण देता है।

बालों के मसाज से ये जड़ से मजबूत बनते हैं।

बालों को तेल से पूरा पोषण मिलता है जिससे ये लंबे समय तक काले,घने और लंबे रहते हैं।

Advertisment

बालों की नेचुरल शाइन बनी रहती है।

बालो के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

बालों की ड्राइनेस खत्म होती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।

तेल से मिलने वाले पोषण से बाल दो मुंहे नहीं होते।

सिर के मसाज से हमारा स्ट्रेस लेवल डाउन होता है।

अगर सिर में दर्द है और आप दवा नहीं खाना चाहते हैं तो मसाज करने से दर्द में बहुत हद तक आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें 

54th IFFI Goa Gala Premiere: पहली मूक फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ ने प्रीमियर में बनाया दबदबा, कलाकारों ने शेयर किया अनुभव

Advertisment

Mirror Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में शीशा लगाने की सही दिशा क्या है

Delhi School Admission: आज से नर्सरी, केजी के दाखिले की प्रक्रिया हुई शुरू, 12 जनवरी को आएगी पहली लिस्ट

Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह पर क्यों सजता है गन्ने का मंडप, जानें धार्मिक कारण

Plus Size Dressing Tips: शादी-पार्टी में अपने लुक से ऐसें करें रॉक, प्लस साइज महिलाएं फॉलो करें ये 7 टिप्स

Hair Oiling Tips, Hair Oiling, ऑयलिंग, शैंपू, तेल, प्री शैंपू ट्रीटमेंट, आयुर्वेद, मसाज के फायदे

आयुर्वेद Hair Oiling Hair Oiling Tips ऑयलिंग तेल प्री शैंपू ट्रीटमेंट मसाज के फायदे शैंपू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें