Advertisment

Hair Oiling Tips: बालों में कब, कितना तेल लगाएं, जान लें हेयर ऑयलिंग का सबसे सही तरीका

Hair Oiling Tips: हम बता रहे हैं कि आप हेयर ऑयलिंग के दौरान किन बातों को ध्‍यान में रखकर हेयर केयर कर सकते हैं

author-image
Bansal news
Hair Oiling Tips: बालों में कब, कितना तेल लगाएं, जान लें हेयर ऑयलिंग का सबसे सही तरीका

Hair Oiling Tips: बालों के गिरने और कमजोर होने की समस्‍या इन दिनों घर-घर की है. इसकी वजह तनाव या गलत खान पान को कहा जा सकता है. बालों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए लोग तरह तरह के महंगे और नेचुरल तेलों का भी इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन लोगों की शिकायत होती है कि उनके बालों को तेल सूट नहीं करता और समस्‍या और बढ़ जाती है. दरअसल समस्‍या हेयर ऑयल के कारण नहीं होती, बल्कि गलत तरीके से इस्‍तेमाल के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं या झड़ जाते हैं.

Advertisment

यहां हम बता रहे हैं कि आप हेयर ऑयलिंग के दौरान किन बातों को ध्‍यान में रखकर हेयर केयर कर सकते हैं और बालों को मजबूत और खूबसूरत बना सकते हैं.

तेल लगाने का सही तरीका

तेल लगाते समय बालों को जोर से नहीं रगड़ना चाहिए. तेल लगाने के बाद उंगलियों के पोरों से हल्के हाथों से बालों और स्कैल्प की मसाज करें.

अगर डैंड्रफ है, तो रूई की सहायता से गर्म तेल स्कैल्प पर लगाएं. तेल लगाने के बाद बालों के गुच्छे हटाने के लिए धीरे से कंघी करें. ऐसा करने से स्कैल्प पर चिपका डैंड्रफ भी निकल जाएगा.

Advertisment

रूखे बालों में हफ्ते में दो बार शैम्पू करें. शैम्पू करने से एक रात पहले बालों में तेल लगाएं. ऐसा करने से बालों और स्कैल्प को तेल सोखने में मदद मिलती है, जिससे बाल सॉफ्ट और मजबूत बनते हैं.

अगर बाल बहुत ऑयली हैं तो तेल लगाने से बचें.

अगर डैंड्रफ है तो गर्म ऑलिव ऑयल लगाना फायदेमंद होता है. इसे हफ्ते में एक या दो बार लगाएं.

अगर बाल झड़ रहे हैं और जड़ें पहले से ही कमजोर हैं तो बालों की मालिश नहीं करनी चाहिए, इससे समस्या बढ़ सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

School Holiday: बच्चों की बल्ले-बल्ले, नवंबर महीने में 2 हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल! देखें छुट्टियों की लिस्ट

Shubman Gill: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर साथ में आये एक एड में नजर, वीडियो हुआ वायरल

Bhai Dooj 2023: दीपावली के बाद कब आएगी भाईदूज, इस दिशा में बिठाकर भूलकर भी न लगाएं भाई को तिलक, जानें सही दिशा

Advertisment

Home Remedies to Increase Platelets: प्लेटलेट्स बढ़ाने के घरेलू उपाय, डाइट में आज ही शामिल करें ये 5 चीज़ें

Pakistan General Elections: पाकिस्तान में 11 फरवरी को होंगे आम चुनाव, निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

Hair Oiling Tips, Hair Oiling, बालों, तेल लगाएं, हेयर ऑयलिंग, सही तरीका

Hair Oiling Hair Oiling Tips तेल लगाएं बालों सही तरीका हेयर ऑयलिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें