Advertisment

Hair Lice Home Remedies: बारिश में बालों में हो गए हैं जुएं? इन घरेलू नुस्खों से सिर्फ 1 हफ्ते में करें लीख का सफाया

Hair Lice Home Remedies: बरसात के मौसम में जुओं और लीख की समस्या आम है। नीम का तेल, सिरका, नारियल तेल और कपूर जैसे घरेलू नुस्खों से आप सिर्फ 1 सप्ताह में बालों से जुएं और लीख को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

author-image
anjali pandey
Hair Lice Home Remedies: बारिश में बालों में हो गए हैं जुएं? इन घरेलू नुस्खों से सिर्फ 1 हफ्ते में करें लीख का सफाया

Home Remedies for Hair Lice: बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। इस दौरान हवा में नमी और वातावरण में उमस बढ़ जाने से स्किन और बालों पर बैक्टीरिया व कीड़े तेजी से पनपने लगते हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है बालों में जुएं और लीख (जुओं के अंडे)। खासतौर पर बच्चे और महिलाएं इस परेशानी से ज्यादा प्रभावित होती हैं।

Advertisment

डॉक्टरों के अनुसार, अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो जुएं न सिर्फ सिर में खुजली और जलन का कारण बनती हैं, बल्कि बालों की जड़ों को कमजोर कर उन्हें झड़ने पर भी मजबूर कर देती हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं। अगर इन्हें नियमित रूप से अपनाया जाए, तो सिर्फ 1 सप्ताह में बाल जुओं और लीख से पूरी तरह साफ हो सकते हैं।

1. नीम का तेल (Neem Oil)

[caption id="attachment_890836" align="alignnone" width="776"]publive-image नीम का तेल[/caption]

नीम सदियों से आयुर्वेद में औषधीय पौधे के रूप में इस्तेमाल होता आ रहा है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासिटिक गुण जुओं को मारने और लीख को खत्म करने में बेहद असरदार होते हैं।

Advertisment
कैसे करें इस्तेमाल

रात को सोने से पहले स्कैल्प पर नीम के तेल से हल्की मालिश करें। इसे पूरी रात लगा रहने दें। इसके बाद सुबह हल्के शैम्पू से बाल धो लें नियमित रूप से यह प्रक्रिया अपनाने से जुएं और लीख दोनों पूरी तरह खत्म हो जाते हैं।

2. सिरका और पानी का घोल

[caption id="attachment_890837" align="alignnone" width="764"]publive-image सिरका और पानी का घोल [/caption]

 

सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड जुओं के अंडों यानी लीख को ढीला करने का काम करता है। इससे कंघी करने पर लीख आसानी से निकल जाती है।

Advertisment
ऐसे करें इस्तेमाल

एक कप सिरके में आधा कप पानी मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट तक सिर पर छोड़ दें। इसके बाद बालों में कंघी करें और फिर धो लें। यह नुस्खा खासतौर पर लीख हटाने में बहुत प्रभावी माना जाता है।

3. नारियल तेल और कपूर 

[caption id="attachment_890838" align="alignnone" width="778"]publive-image नारियल तेल और कपूर [/caption]

नारियल तेल बालों को पोषण देने के साथ-साथ जुओं को भी खत्म करता है। वहीं कपूर में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण जुओं को तेजी से मारते हैं।

Advertisment
कैसे करें इस्तेमाल

2 चम्मच नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसे बालों की जड़ों और पूरे स्कैल्प पर लगाएं। रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह हल्के शैम्पू से बाल धो लें। यह उपाय नियमित रूप से करने पर जुएं जल्दी खत्म हो जाती हैं।

4. स्वच्छता और हाइजीन (Hygiene)

[caption id="attachment_890839" align="alignnone" width="770"]publive-image स्वच्छता और हाइजीन[/caption]

केवल नुस्खे ही नहीं, बल्कि साफ-सफाई का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। जुएं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जल्दी फैल जाती हैं।

बचाव के तरीके

तकिए का कवर, तौलिए और कंघी रोज़ धोकर इस्तेमाल करें। बच्चों को दूसरों की कंघी, टोपी या तौलिया इस्तेमाल करने से मना करें। परिवार के किसी एक सदस्य को जुएं हो जाएं तो सभी को सावधानी बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Latest News Updates: PM मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर जिले का करेंगे दौरा,दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.59 

बरसात में जुएं का इलाज लीख हटाने के घरेलू नुस्खे नीम से जुएं का इलाज सिरके से लीख हटाएं नारियल तेल से जुएं खत्म करें hair lice home remedies remove nits naturally neem oil for lice vinegar for nits coconut oil and camphor for lice monsoon hair care tips बालों से जुएं निकालने के घरेलू उपाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें