Home Remedies for Hair Lice: बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। इस दौरान हवा में नमी और वातावरण में उमस बढ़ जाने से स्किन और बालों पर बैक्टीरिया व कीड़े तेजी से पनपने लगते हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है बालों में जुएं और लीख (जुओं के अंडे)। खासतौर पर बच्चे और महिलाएं इस परेशानी से ज्यादा प्रभावित होती हैं।
डॉक्टरों के अनुसार, अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो जुएं न सिर्फ सिर में खुजली और जलन का कारण बनती हैं, बल्कि बालों की जड़ों को कमजोर कर उन्हें झड़ने पर भी मजबूर कर देती हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं। अगर इन्हें नियमित रूप से अपनाया जाए, तो सिर्फ 1 सप्ताह में बाल जुओं और लीख से पूरी तरह साफ हो सकते हैं।
1. नीम का तेल (Neem Oil)
नीम सदियों से आयुर्वेद में औषधीय पौधे के रूप में इस्तेमाल होता आ रहा है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासिटिक गुण जुओं को मारने और लीख को खत्म करने में बेहद असरदार होते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
रात को सोने से पहले स्कैल्प पर नीम के तेल से हल्की मालिश करें। इसे पूरी रात लगा रहने दें। इसके बाद सुबह हल्के शैम्पू से बाल धो लें नियमित रूप से यह प्रक्रिया अपनाने से जुएं और लीख दोनों पूरी तरह खत्म हो जाते हैं।
2. सिरका और पानी का घोल
सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड जुओं के अंडों यानी लीख को ढीला करने का काम करता है। इससे कंघी करने पर लीख आसानी से निकल जाती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
एक कप सिरके में आधा कप पानी मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट तक सिर पर छोड़ दें। इसके बाद बालों में कंघी करें और फिर धो लें। यह नुस्खा खासतौर पर लीख हटाने में बहुत प्रभावी माना जाता है।
3. नारियल तेल और कपूर
नारियल तेल बालों को पोषण देने के साथ-साथ जुओं को भी खत्म करता है। वहीं कपूर में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण जुओं को तेजी से मारते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
2 चम्मच नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसे बालों की जड़ों और पूरे स्कैल्प पर लगाएं। रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह हल्के शैम्पू से बाल धो लें। यह उपाय नियमित रूप से करने पर जुएं जल्दी खत्म हो जाती हैं।
4. स्वच्छता और हाइजीन (Hygiene)
केवल नुस्खे ही नहीं, बल्कि साफ-सफाई का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। जुएं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जल्दी फैल जाती हैं।
बचाव के तरीके
तकिए का कवर, तौलिए और कंघी रोज़ धोकर इस्तेमाल करें। बच्चों को दूसरों की कंघी, टोपी या तौलिया इस्तेमाल करने से मना करें। परिवार के किसी एक सदस्य को जुएं हो जाएं तो सभी को सावधानी बरतनी चाहिए।