Hair Care Tips: इन दिनों लड़के हों या लडकियां सबमें बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। ज्यादातर युवा 25 की आयु में ही गंजेपन का शिकार हो जा रहे हैं।
ऐसे में हम आपके लिए कुछ देसी नुस्खें लाए हैं, जो स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों के झड़ने को रोकने के लिए माने जाते हैं। आइए जानतें है उन देशी नुस्खों के बारे में।
यह भी पढ़े : Good Health Tips: इन आदतों को अपनाने से बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर, रहेंगे हमेशा फिट
प्याज का रस
घर में आसानी से उपलब्ध प्याज की मदद से आप अपने बालों का झड़ना कम कर सकते हैं। प्याज की रस में सल्फर यौगिक पाया जाता है, जो बालों के लिए लाभदायक होता है।
प्याज के रस निकाल कर अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए और इसे आधा घंटा तक सूखने के लिए छोड़ दें। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हप्तों में कई बार दोहराएं ।
नारियल का तेल
बालों के लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा माना जाता है। नारियल के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स मौजूद होता है, जो बालों की जड़ों को स्ट्रोंग बनाता है। बालों में नियमित नारियल तेल की मालिस से आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।
अंडे
जैसा की हम सभी जानते हैं अंडो में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम और फैट मिलता है। कच्चे अण्डों में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जिसे बाल में लगाने से बालों में प्रोटीन की जरूरत पूरी हो जाती है और उसके विकास में मदद मिलती है।
एलोवेरा
एलोवरा जेल एक ऐसा चीज है जो बाल से लेकर कोमल त्वचा के लिए भी यूज किया जा सकता है। अलोवेरा में एंजाइम की मात्रा होता है जो बालों के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक होतें हैं।
अलोवेरा को बालों में अच्छे से लगाकर एक कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस प्रकिया को महीनों तक दोहराएं इससे बालों का झड़ना बहुत हद तक कम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : Latest Smartphones: आइफोन15 को टक्कर देगा यह खतरनाक फोन, जल्द होगा लॉन्च
Sickle Cell Anaemia: मप्र से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ करेंगे पीएम Modi