Advertisment

Hair Care: बालों की ड्राइनेस दूर कर सॉफ्ट और सिल्की बाल बनाता है हेयर जेल, घर में बस ऐसे करें तैयार

बालों की सेहत के लिए आप हेयर जेल का प्रयोग कर सकते है जो आपके बालों को हेल्दी बनाने के साथ ड्राईनेस दूर करेगा।

author-image
Bansal News
Hair Care: बालों की ड्राइनेस दूर कर सॉफ्ट और सिल्की बाल बनाता है हेयर जेल, घर में बस ऐसे करें तैयार

Hair Care:बालों की सेहत का ख्याल रखना जहां पर जरूरी होता है वहीं पर अगर इसमें थोड़ी सी भी असावधानियां बरती जाए तो, बालों के झड़ने और गिरने की समस्या हो जाती है। ऐसे ही बालों की सेहत के लिए आप हेयर जेल का प्रयोग कर सकते है जो आपके बालों को हेल्दी बनाने के साथ ड्राईनेस दूर करेगा। आइए जानते है कैसे बनाते है...

Advertisment

बालों के लिए हेयर जेल बनाने के लिए चाहिए

यहां पर बालों में लगाने वाले हेयर जेल के लिए घर में मौजूद चीजों का उपयोग कर हेयर जेल तैयार किया जा सकता है।

  • फ्लैक्सीड सीड्स (अलसी के बीज) - 2 चम्मच
  • पानी - 2 कप
  • एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
  • विटामिन ई तेल - 1 चम्मच
  • अर्गन तेल (वैजन) - 1 चम्मच
  • लैवेंडर तेल (या कोई अन्य आपकी पसंद का तेल) - 5-10 बूंद

जानिए कैसे तैयार करें हेयर जेल

यहां पर दी हुई सामग्रियों के साथ हेयर जेल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई या पैन लेंस इसमें 2 कप पानी डालें और उसमें 2 चम्मच फ्लैक्सीड डालें। इसे आप थोड़ी देर उबाल लें, फिर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद आप फ्लैकसीड में फ्लैक्सीड जेल को एलोवेरा जेल, विटामिन ई तेल, अर्गन तेल और लैवेंडर तेल (ड्राई हेयर के लिए टिप्स) के साथ मिलाएं। सभी सामग्री को एक साथ मिलाने पर एक पेस्ट तैयार हो जाता है इसे ही हेयर जेल कहते है।

Advertisment

जानिए कैसे लगाएं जेल

यहां पर बालों में हेयर जेल लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को शैंपू से धो लें, फिर गीले बालों को ड्राई करके इसमें इस हेयर जेल को लगाएं। ऐसा ही नियमित तौर पर करने से आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे। यहां पर हेयर जेल को लगाने से पहले देख लें, आपके बालों का टेक्सचर कैसा है उसी के हिसाब से आपको थोड़ा या ज्यादा मात्रा में इसे अप्लाई करें। यहां पर ख्याल रखें, हेयर जेल लगाने से पहले हाथों को साफ करें ऐसा करने से बाल शाइनी और मुलायम हो जाते है।

hair care hair care tips beauty tips Hair treatment Hair gel for sliky hair Silky Shiny Hair
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें