Advertisment

Abdul Rehman Makki : UNSC ने पाकिस्तान के आतंकवादी मक्की को ग्लोबल आतंकी किया घोषित, जानें बड़ी खबर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है।

author-image
Bansal News
Abdul Rehman Makki : UNSC ने पाकिस्तान के आतंकवादी मक्की को ग्लोबल आतंकी किया घोषित, जानें बड़ी खबर

Abdul Rehman Makki: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते दिन सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। बताया जा रहा है कि, पहले भारत ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की बात कही थी।

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र का बयान आया सामने

आपको बताते चले कि, "16 जनवरी 2023 को, सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल (दा'एश), अल-कायदा, और संबंधित व्यक्तियों, ग्रुप, उपक्रमों और संस्थाओं से संबंधित संकल्प 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) को फॉलो करते हुए इसे मंजूरी दे दी. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2610 (2021) के पैरा 1 में निर्धारित और अपनाई गई प्रॉपर्टी फ्रीज, यात्रा बैन और हथियार बैन के अधीन इसके (दा'एश) और अल-कायदा की लिस्ट के अलावा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अध्याय VII के तहत बैन किया गया है।

आतंकवादी गतिविधियों का जिम्मेदार मक्की

आपको बताते चलें कि, भारत और अमेरिका पहले ही अब्दुल रहमान मक्की को अपने देश में कानूनों के तहत आतंकवादी घोषित कर चुके हैं. मक्की भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसमें आतंकी हमलों के लिए धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने की जानकारी का पता चला है।

China Hafiz Saeed Lashkar-e-Taiba Abdul Rehman Makki UNSC अब्दुल रहमान मक्की america world hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें