Advertisment

Innocent Man: बिना गलती के गुजारना पड़ा 30 साल जेल के अंदर, बाहर आने के बाद हुई मौत

Innocent Man: बिना गलती के गुजारना पड़ा 30 साल जेल के अंदर, बाहर आने के बाद हुई मौत Innocent Man: Had to spend 30 years in jail without fault, died after coming out

author-image
Bansal News
Innocent Man: बिना गलती के गुजारना पड़ा 30 साल जेल के अंदर, बाहर आने के बाद हुई मौत

Innocent Man: Man In Jail: आज के दौर में मामले सुलझाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जाता है ताकि न्याय मिल सके। लेकिन क्या हो जब किसी निर्दोष आदमी को 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 30 साल तक जेल में बिताना पड़ा। ये मामला बेहद भयावह है।

Advertisment

बता दें कि ये मामला अमेरिका के टेनेसी शहर का है। व्यक्ति का खुलासा भी उसके मरने के बाद हुआ। दरअसल, मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्‍लाउड फ्रांसिस गारेट नाम के व्यक्ति का बीमारी के कारण 67 साल की उम्र में निधन हो गया। जो कुछ महीने पहले ही 30 साल कर जेल की सजा काट कर आए थे और वो भी बिना क्राइम किए।

दरअसल हुआ यूं था कि 30 साल पहले यह शख्स अपने गर्लफ्रेंड के साथ अपने घर पर सोया हुआ था। तभी उसके घर में आग लग जाती है। आग में उसकी गर्लफ्रेंड भी झुलस जाती है और उसकी जान चली जाती है। कोर्ट में शख्स पर ये आरोप लगाया कि उसने जानबूझ कर आग लगाई थी। वह शख्स बार बार कहता रहा कि उसने आग नहीं लगाई बल्कि वह उस वक्त नींद में था। उसे दोषी करार देते हुए सजा सुना दी गई।

वहीं 30 साल के बाद उसके किसी परिवार के सदस्य द्वारा उसके बेगुनाही की रिपोर्ट देने के बाद कोर्ट अपना फैसले को रद्द करते हुए उस शख्स को रिहा कर देता है। लेकिन दुर्भाग्य से जेल से बाहर आने के कुछ ही महीनों के अंदर उसकी मौत हो जाती है।

Advertisment
crime news court murder case आदमी fir girlfriend five months after jail jail for 30 years jugde man in jail viral news of crime तीस साल जेल निर्दोष रिहा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें