Advertisment

पृथ्वी शॉ से पंगा लेना पड़ा भारी ! इतने दिन तक रहना होगा सलाखों के पीछे

पृथ्वी शॉ से पंगा लेना पड़ा भारी ! इतने दिन तक रहना होगा सलाखों के पीछे Had to mess with Prithvi Shaw! Will have to stay behind bars for so long sm

author-image
Bansal News
पृथ्वी शॉ से पंगा लेना पड़ा भारी ! इतने दिन तक रहना होगा सलाखों के पीछे

मुंबई । मुंबई की एक अदालत ने सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से बुरा बर्ताव करने एवं उनकी कार पर हमला करने को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल को शुक्रवार को 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बुधवार सुबह उपनगरीय क्षेत्र शांताक्रुज के एक शानदार होटल के बाहर जब शॉ ने गिल और उसके पुरूष मित्र के साथ शेल्फी लेने से इनकार कर दिया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी और फिर कथित हमले की घटना हुई।

Advertisment

बृहस्पतिवार शाम को गिल को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा उसके मित्र शोभित ठाकुर एवं छह अन्य के विरूद्ध कथित रूप से दंगा करने एवं जबरन वसूली करने को लेकर छह मामले दर्ज किये गये थे। शिकायत के अनुसार ठाकुर और गिल होटल में शेल्फी लेने के लिए शॉ के पास पहुंचे थे। शुरू में शॉ मान गये थे लेकिन जब गिल एवं ठाकुर और शेल्फी लेने का दबाव डालने लगे तब शॉ ने इनकार कर दिया। फिर गिल एवं ठाकुर कथित रूप से शॉ के साथ बहस एवं दुर्व्यवहार करने लगे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि दोनों (गिल एवं ठाकुर) उस वक्त नशे में थे।

Prithvi shaw
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें