/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7-0.jpg)
क्या लेडी IPS ने पैसे लेते पूर्व CM Uma Bharti को किया था अरेस्ट, दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक यूट्यूब वीडियो के खिलाफ FIR दर्ज कराई है... इस वीडियो में बताया गया है कि एक लेडी IPS नौकरानी बनकर पूर्व सीएम के घर पहुंचती है और उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपी में गिरफ्तार कर लेती है... पूर्व सीएम ने भोपाल क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया है.. शिकायत में लिखा गया है कि किसी ने जानबूझकर पूर्व सीएम की छवि धूमिल करने के मकसद से ये हरकत की है.... यूट्यूब पर 45 सेकंड के वीडियो के वॉइसओवर में ये कहा गया कि ये एक ऐसी आईपीएस अफसर हैं, जो मुख्यमंत्री के काले कारनामे देखने उनके ही घर नौकरानी बनकर पहुंच गई। लेकिन बाद में जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 40 सेकंड रुकिए। 2000 बैच की तेजतर्रार IPS अफसर दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा जिस राज्य में होती हैं, वहां कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता। यह चर्चा में तब आ गईं जब इन्हें पता चला कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ठेकेदारों से जबरदस्ती पैसे मांग रहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के निज सचिव ने शिकायत में लिखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह रील जानबूझकर, पूर्व सीएम की छवि धूमिल करने, उनकी मानहानि करने की नीयत से फोटो और वीडियो में काट-छांट कर एडिट कर अपलोड किया है.. आपको बता दें कि डी रूपा साल 2000 बैच की IPS ऑफिसर हैं.... अभी वो कर्नाटक में पोस्टेड हैं...डी रूपा अपने राज्य में गृह सचिव का पद पाने वाली पहली महिला अफसर हैं....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें