Advertisment

Hacking: मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, अभिनेता पुनीत इस्सर का ईमेल हैक कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Hacking: मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, अभिनेता पुनीत इस्सर का ईमेल हैक कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

Hacking: अक्सर अपनी जबरदस्त एक्टिंग के कारण पहचाने जाने वाले अभिनेता पुनीत इस्सर इस वक्त कुछ और कारणों से सुर्खियों में है। एक्टर का ईमेल हैक करके और मेल भेजकर उनका शो रद्द कराकर बुकिंग के पैसे हड़पने की कोशिश की गई। जिसके बाद मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

दरअसल, युवक पर आरोप है कि उसने पहले तो अभिनेता पुनीत इस्सर का ई-मेल खाता हैक किया और उसके बाद एक्टर के मेल आईडी से मेल भेजकर दक्षिण मुंबई के एक प्रमुख स्थल पर उनके नाटक का शो रद्द करा दिया। जिसके बाग बुकिंग के रूप में भुगतान किए गए 13.76 लाख रुपये हड़पने का काम किया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को तब सामने आई, जब इस्सर ने अपने ई-मेल का इस्तेमाल करने की कोशिश की और उन्हें कुछ गड़बड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद इस्सर ने ओशिवारा थाने को शिकायत दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान हमने इस्सर के शो जय श्री राम-रामायण को रद्द करने के बारे में एनसीपीए से पूछताछ की और एक बैंक खाते में 13.76 लाख रुपये हस्तांतरित किए जाने का विवरण प्राप्त किया। इस विवरण के आधार पर हमने उत्तर मुंबई के मालवानी इलाके से आरोपी को पकड़ा।’’

https://twitter.com/ANI/status/1596549027759210499?s=20&t=ZRSznh-AEFj4FnU4Mzkbww

Advertisment

बता दें कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और अदालत ने आरोपी को 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एक्टर की बात की जाए तो बी आर चोपड़ा के महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन के चरित्र के रूप में वो काफी फेमस हुए थे। वहीं बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर के साथ धोखाधड़ी हुई है। इससे पहले अन्नू कपूर समेंत कई अन्य सितारे भी ऑनलाइन धोखाधड़ी में फंस चुके हैं।

Mahabharat mahabharat fame puneet issar Puneet issar puneet issar email account hack puneet issar news puneet issar show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें