Advertisment

15 सेकेंड में हैकर्स ने हैक किया iPhone 13 Pro, चीन सरकार देगी इनाम

15 सेकेंड में हैकर्स ने हैक किया iPhone 13 Pro, चीन सरकार देगी इनाम

author-image
Bansal Digital Desk
15 सेकेंड में हैकर्स ने हैक किया iPhone 13 Pro, चीन सरकार देगी इनाम

नई दिल्ली। कहा जाता है कि Apple के प्रोडक्ट को हैक करना आसान नहीं है। लेकिन चीन के एक हैकर ने iPhone 13 Pro को कुछ ही मिनटों में एक नहीं बल्कि दो बार हैक किया। हैकर्स ने iOS 15.0.2 पर चलने वाले iPhone 13 Pro को हैक करने के लिए लंब समय तक तैयारी की थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Advertisment

चीन सरकार आयोजित करवाती है प्रतियोगिता

आपको बता दें कि चीन सरकार हर साल चेंगदू में तियानफू कप का आयोजन करती है। इस प्रतियोगिता में देश के बड़े-बड़े हैकर्स अपना हुनर दिखाते हैं। हाल ही में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में कुनलुन लैब टीम के सीईओ ने Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन Phone 13 Pro को महज 15 सेकेंड में हैक करके दिखा दिया। बतादें कि हैकर्स ने इस दौरान कुछ मिनट के अंदर एक नहीं बल्कि दो बार इस फोन को हैक किया।

सभी लोग दंग रह गए

iPhone 13 Pro को हैक करने के बाद हैकर ने बताया कि इस जबरदस्त हैकिंग के पीछे उन्होंने लंबे समय से तैयारी की थी। उनके हैकिंग के इस हुनर को देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। हैकर ने फोन को कैसे हैक किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बतादें कि आईफोन को हैक करने में कुनलुन लैब टीम के अलावा टीम पंगु भी एपल के प्रोडक्ट को हैक करने में माहिर मानी जाती है।

हैकिंग टीम जल्द देगी एपल को डिटेल्स

इस कॉम्पिटीशन में iPhone 13 Pro को हैक करने वाली टीम ने करीब 300,000 डॉलर (2,25,16,905 रुपये) रिवॉर्ड का क्लेम किया है। बतादें कि Apple अपने डिवाइस की सेफ्टी पर काफी जोर देता है और दावा करता है कि उसके डिवाइस को कोई भी आसानी से हैक नहीं कर सकता। लेकिन अब कुनलुन लैब टीम इसे हैक करके Apple के सामने एक चुनौती खड़ी कर दी है। हालांकि, ये टीमें हैकिंग की ये डिटेल्स जल्द ही Apple को भी देगी, ताकि कंपनी इन कमियों को दूर कर सके।

Advertisment
Apple iPhone 13 Apple iPhone 13 Pro 5 chinese hackers apple hacked by china Chinese hackers chinese hackers attack india chinese hackers news cyber attack 2021 tomorrow cyber attack news today iOS update iphone 13 hack iphone 13 hack china iphone 13 jailbreak iphone 13 pro hack iphone hacks iphone white hat hacker recent cyber attacks 2020 u.s. cyber attacks on china ऐपल ऐपल आईफोन 13 प्रो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें