Advertisment

Bhilai Crime News: जेल से छूटे बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने 30 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया

Bhilai Crime News: जेल से छूटे बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने 30 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया

author-image
Sanjeet Kumar
Bhilai Crime News

Bhilai Crime News

Bhilai Crime News: छत्‍तीसगढ़ के भिलाई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र शीतला पारा हथखोज में मोहल्ले के लोगों ने एक आदतन बदमाश आशिक विश्वकर्मा को पीट-पीटकर मार डाला। मोहल्‍ले के लोगों ने रविवार देर रात बदमाश की हत्या कर दी।

Advertisment

इस मामले में पुलिस (Bhilai Crime News) ने मोहल्‍ले के 30 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक आशिक विश्‍वकर्मा के खिलाफ मारपीट समेत कई अपराध थानों में दर्ज हैं।

जानकारी मिली है कि बदमाश आशिक विश्वकर्मा रविवार की देर रात अपने कुछ साथियों के साथ शीतला पारा हथखोज पहुंचा था। जहां वह मोहल्ले के लोगों से गाली-गलौज करने लगा। साथ ही लोगों को धमकाने लगा। मोहल्‍ले के लोग उसकी हरकतों से परेशान थे। परेशान मोहल्‍ले के लोगों ने बदमाश आशिक विश्वकर्मा और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

बदमाश के दोस्‍त मौके से भागे

मोहल्‍ले के लोगों को धमकाने (Bhilai Crime News) पर स्‍थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्‍होंने आशिक और उसके दोस्‍तों पर हमला शुरू कर दिया। इस पर आशिक के दोस्त वहां से मौका पाते ही भाग खड़े हुए। वहीं मोहल्ले के लोगों ने आशिक विश्वकर्मा को पकड़ लिया। साथ ही उसकी पीट-पीटकर हत्‍या कर दी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Navratri Special Cocunut Kheer: नवरात्रि के उपवास में खाएं हेल्दी कोकोनट खीर, मलाई के साथ देती है शानदार टेस्ट

हाल ही में छूटा था आरोपी

बताया जा रहा है कि आशिक विश्वकर्मा जेल (Bhilai Crime News) से हाल ही में छूटा था। बदमाश ने जेल से छूटने के बाद फिर से क्षेत्र में गुंडागर्दी और लोगों से विवाद करना शुरू कर दिया था। इससे मोहल्‍ले के लोग काफी परेशान थे। इसी के चलते उसको लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पुलिस ने 30 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Fraud: महिला डॉक्‍टर से 60 लाख की ठगी, हैदराबाद में होटल प्रोजेक्‍ट के लिए कराया था इन्‍वेस्‍ट

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Bhilai CG Politics cg politics news Bhilai Crime News Habitual criminal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें