Advertisment

habibganj under bridge:हबीबगंज अंडरब्रिज का हुआ लोकार्पण,होशंगाबाद रोड का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की बात

रेलवे अंडरब्रिज का नाम बदलने की बात कही। उन्होंने इसका नाम.. वहीं, कार्यक्रम में होशंगाबाद रोड का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की बातें भी कही

author-image
Gourav Sharma
habibganj under bridge:हबीबगंज अंडरब्रिज का हुआ लोकार्पण,होशंगाबाद रोड का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की बात

भोपाल: आज भोपाल के लिए सौगातों का दिन रहा दरअसल नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हबीबगंज अंड़रब्रिज का लोकार्पण किया है।वहीं मंत्री ने कहा बीआरटीएस का कॉन्सपेट ही गलत था,हम बीजेपी विधायकों की मांग पर अब बीआरटीएस दिन में 5 घंटे खोलेंगे । साथ ही आंगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही बीआरटीएस को हटाने पर सरकार फैसला लेगी।वहीं इसी कार्यक्रम में सारंग ने भोपाल के मास्टर प्लान के जल्द आने की बात भी कही। habibganj under bridge

Advertisment

कौन-कौन रहे मौजूद

कार्यक्रम में मंत्री सिंह के अलावा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर समेत रेलवे और नगर निगम के अधिकारी मौजूद है। मंत्री सारंग के सवाल उठाने के बाद एक बार फिर बीआरटीएस की खामियों को लेकर बातें सामने आने लगी है। सारंग ने कहा कि जब मैं विधायक था तब यह प्रपोजल आया था। हमें विचार करना पड़ेगा, क्योंकि बीआरटीएस भोपाल के लिए दिक्कतें पैदा कर रहा है। habibganj under bridge

20 करोड़ में  होगी मरम्मत खुलेगा 5 घंटे

हालांकि, इसी बीआरटीएस कॉरिडोर को लेकर नगर निगम ने कॉरिडोर की सड़क के डामरीकरण के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट भी रखा है। वहीं, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बैरागढ़ में कार्यक्रम भी आयोजित कर चुके हैं।बीजेपी विधायकों की मांग पर अब बीआरटीएस दिन में 5 घंटे खुलेगा।habibganj under bridge

अंडरब्रिज का नाम बदलने की मांग

विधायक गौर ने इस रेलवे अंडरब्रिज का नाम बदलने की बात कही। उन्होंने इसका नाम सावरकर या रानी कमलापति रखने की मांग की। वहीं, कार्यक्रम में होशंगाबाद रोड का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की बातें भी कही गई, क्योंकि होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम हो चुका है। विधायक गौर ने कहा कि आज बहुत ही बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है। नर्मदापुरम और अरेरा कॉलोनी को जोड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण है। लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक के आग्रह के बाद मंत्री सिंह ने नाम बदले जाने की बात कही है।habibganj under bridge

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें