भोपाल। रेलवे ने एक बार फिर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलवे ने हबीबगंज Habibganj Special Train रेलवे स्टेशन से संत्रागाछी और पुणे के लिए सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को शुरू करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों स्पेशन ट्रेन फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रही है। हबीबगंज से संत्रागाछी के लिए 3 फरवरी और पुणे के लिए 6 फरवरी से रवाना होगी, जबकि संत्रागाछी से हबीबगंज के लिए 4 फरवरी और पुणे से हबीबगंज के लिए 7 फरवरी को रवाना होगी।
ट्रेन नंबर
1.गाड़ी नंबर: 02157
ट्रेन का नाम: हबीबगंज.संत्रागाछी सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन 3 फरवरी से प्रति बुधवार
प्रारंभिक स्टेशन: हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे से
2. गाड़ी नंबर: 02158
ट्रेन का नाम: संत्रागाछी.हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन: 4 फरवरी से प्रति गुरुवार
प्रारंभिक स्टेशन: संत्रागाछी स्टेशन से रात 8.30 बजे
3. गाड़ी नंबर: 02152
ट्रेन का नाम: हबीबगंज.पुणे सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन: 6 फरवरी से प्रति शनिवार
प्रारंभिक स्टेशन: हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे से
4 गाड़ी नंबर: 02151
ट्रेन का नाम: पुणे.हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन: 7 फरवरी से प्रति रविवार
प्रारंभिक स्टेशन: पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे