Advertisment

लोगों की परेशानी होगी कम: 7 महीने से बंद हबीबगंज रोड 20 अक्‍टूबर से हो जाएगा चालू, ट्रैफिक पुलिस की टीम करेगी निरीक्षण

Bhopal Traffic Police: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हबीबगंज नाका रोड पर 20 अक्टूबर से ट्रैफिक को फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही

author-image
Aman jain
Bhopal Traffic Police

Bhopal Traffic Police

Bhopal Traffic Police: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हबीबगंज नाका रोड पर 20 अक्टूबर से ट्रैफिक को फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। मेट्रो परियोजना के तहत बनाए गए स्टील ब्रिज के गर्डर को सफलतापूर्वक लॉन्च करने और अन्य निर्माण कार्य पूरा करने के बाद अब सड़क को ठीक करने का काम जारी है।

Advertisment

आज शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम इस क्षेत्र का निरीक्षण करेगी, जिसके बाद सड़क की मरम्मत और अन्य छोटी-मोटी बाधाओं को दूर करने का काम शुरू होगा। इस सड़क के पिछले 7 महीने से बंद रहने के कारण यहां से गुजरने वाले 4 लाख से ज्यादा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क खुलने के बाद इन लोगों को राहत मिलेगी, जिससे यातायात सुगम हो सकेगा।

20 अक्टूबर तक खोला जाएगा ट्रैफिक

हबीबगंज नाका रोड पर मेट्रो निर्माण के तहत लोहे के गर्डर लॉन्च करने के लिए जो डायवर्सन लिया गया था, वह अब समाप्ति की ओर है। गर्डर जो कि हजारों टन वजनी हैं इसको तैयार करने और लॉन्च करने के लिए सड़क किनारे छोटे-छोटे आरसीसी संरचनाओं का निर्माण किया गया था।

इन भारी गर्डरों को स्थापित करने के लिए बड़े क्रेन और अन्य मशीनों का भी उपयोग हुआ, जिसके लिए आरसीसी बेस बनाए गए थे। अब जब गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है तो लोहे का स्ट्रक्चर निकाल लिया गया है। आपको बता दें कि आरसीसी बेस को भी तोड़ने का काम अंतिम चरण में है।

Advertisment

मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार गर्डर लॉन्चिंग के लिए लगाए गए स्ट्रक्चर को हटाने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। 20 अक्टूबर तक इस सड़क को ट्रैफिक के लिए खोलने की पूरी उम्मीद है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

लोगों को हो रही है पेरशानी (Bhopal Traffic Police)

सांची दुग्ध संघ से हबीबगंज अंडरब्रिज तक की सड़क के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी रहवासियों को झेलनी पड़ी है। इस दौरान यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना पड़ा है, जिसमें सांची दुग्ध संघ से कस्तूरबा अस्पताल, डीआरएम ऑफिस, शक्ति नगर चौराहा, बीएसएनएल तिराहा और आरआरएल तिराहा शामिल हैं। इस रूट से जाने पर वाहन चालकों को लगभग 2 किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ा, साथ ही संकरी और जर्जर सड़कों के कारण उन्हें रोज़ाना जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशियल मेल पर आया ई-मेल, एरोड्रम पुलिस ने किया केस दर्ज

Advertisment

इस वैकल्पिक मार्ग पर स्थित कॉलोनियों के लोग भी इस स्थिति से काफी परेशान हैं। लगातार रात-दिन चलने वाले वाहनों के कारण इन इलाकों में शांति भंग हो गई है, साथ ही सड़कों की खराब हालत और गड्ढों के कारण उनकी परेशानी और बढ़ गई है। रहवासियों को न केवल यातायात के शोर से दिक्कत हो रही है, बल्कि जर्जर सड़कों के कारण रोजमर्रा की जिंदगी में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे बढ़ा डायवर्सन (Bhopal Traffic Police)

हबीबगंज नाका रोड पर मेट्रो निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्सन (Bhopal Traffic Police) बार-बार बढ़ाया गया, जिससे लोगों को लंबे समय तक असुविधा का सामना करना पड़ा।

यह डायवर्सन 2 मार्च को बिना किसी पूर्व सूचना के लागू किया गया था, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ी। जब शिकायतें सामने आईं, तब इसे 28 दिन के लिए औपचारिक रूप से लागू किया गया।

Advertisment

इसके बाद 28 अप्रैल को मेट्रो परियोजना ने ट्रैफिक पुलिस से अनुमति लेकर इसे एक महीने और बढ़ाया, क्योंकि गर्डर निर्माण और लॉन्च का काम अधूरा था।

28 मई तक भी काम पूरा नहीं हो पाया, इसलिए फिर से इसे बढ़ाया गया। 29 अगस्त को एक बार फिर से डायवर्सन एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया।

28 सितंबर को भी गर्डर लॉन्चिंग और अन्य कार्य पूरे नहीं हो सके, जिसके चलते डायवर्सन अब भी जारी है, और अब इसे 20 अक्टूबर तक पूरा करने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें- MP हाई कोर्ट ने अवमानना से जुड़े मामले में जताई नाराजगी: ACS के लिए कहा- आदेश का पालन न करा सकें तो दे दें इस्तीफा

mp news in hindi MP big news MP news bhopal mp news Habibganj Road Habibganj Road news mp raod news Bhopal traffic-police-team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें