Advertisment

Habibganj Railway Station: स्टेशन की बदली व्यवस्था, 13 से 15 नवंबर तक इन प्लेटफार्म से जाएंगी ट्रेन

Habibganj Railway Station: स्टेशन की बदली व्यवस्था, 13 से 15 नवंबर तक इन प्लेटफार्म से जाएंगी ट्रेनHabibganj Railway Station: Changed arrangement of station, train will go from these platforms from 13 to 15 November

author-image
Bansal News
Habibganj Railway Station: स्टेशन की बदली व्यवस्था, 13 से 15 नवंबर तक इन प्लेटफार्म से जाएंगी ट्रेन

भोपाल। देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। वहीं 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के चलते रेलवे ने स्टेशन की व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं। सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए हैं। बता दें कि 13 से 15 नवंबर तक प्लेटफॉर्म-1 पर कोई ट्रेन नहीं आएगी। प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यहां से किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर-5 से ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं पार्किंग की सुविधा भी प्लेटफॉर्म नंबर-5 से ही उपलब्ध रहेगी

Advertisment

पीएम करेंगे उद्धाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह हबीबगंज स्टेशन का उद्धाटन करेंगे। हेलीकॉप्टर से बरकतुल्लाह में उतरने के बाद, पीएम मोदी सड़क मार्ग से हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे। जहां उनके स्वागत की पूरी व्यवस्था की गई है।

देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन

देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। हबीबगंज स्टेशन कई मायनों में नायाब है। इसमें यात्री की सुविधाओं से लेकर सुरक्षा और दूसरे कई फीचर इसे खास बनाते हैं। ये स्टेशन देश का पहला पूरी तरह से ग्रीन स्टेशन भी है। यह 5 स्टार जीईएम रेटिंग वाले पहला स्टेशन है। इस स्टेशन पर लगे सोलर पैनल के जरिए बिजली की जरूरत भी पूरी होगी। यहां प्लेटफार्म के रूफ पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। जिनसे 900 किलोवाट की उर्जा मिलेगी इसके अलावा यहां पानी को भी रीसाइकल किया जाएगा। यहां जीरो डिस्चार्ज भी होगा और चीजों को रीयूज किया जाएगा इसके अलावा यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी पूरा इंतजाम है। इस स्टेशन की खास बात यह है कि इसमें पूरा स्टेशन का डिजाइन ऐसा है कि यहां पूरी तरह से नचुरल लाइट और हवा यात्रियों को मिलेगी।

Indian Railways railway station Habibganj station Habibganj Habibganj railway station Gandhinagar Capital Railway Station Railway Stations habibganj railway station bhopal habibganj railway station redevelopment habibganj railway station redevelopment progress habibganj railway station redevelopment status habibganj railway station redevelopment update habibganj railway station update habibganj station bhopal railway station habibganj bhubaneswar railway station gandhinagar railway station habibganj smart railway station habibganj station project indian railways station redevelopment private railway station redevelopment of railway stations in india top 10 railway stations in world world best railway station world class railway station world class railway station in india world largest railway station first world class railway station habibganj junction habibganj railway station progress railway station redevelopment world class railway station habibgunj world class railway station see photos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें