Advertisment

Habibaganj Thana: स्टेशन के बाद अब बदलेगा हबीबगंज थाने का नाम, जानें क्या बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

author-image
Bansal News
Habibaganj Thana: स्टेशन के बाद अब बदलेगा हबीबगंज थाने का नाम, जानें क्या बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भोपाल पहुंचकर इस स्टेशन का उद्घाटन किया था। इसी दौरान इस स्टेशन का नाम बदलने की भी घोषणा की थी। अब राजधानी का हबीबगंज स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन के नाम से जाना जा रहा है। अब स्टेशन के नाम बदलने के बाद राजधानी के हबीबगंज थाने का नाम बदलने की भी चर्चा शुरू हो गई है। इसको लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मांग को लेकर कुछ लोगों ने ज्ञापन दिया है। मिश्रा ने कहा कि हबीबगंज पुलिस स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव मेरे पास आया है। कुछ लोगों ने इस ​बिंदु से जुड़े ज्ञापन भी दिए हैं। यह विचारणीय बिंदु है, हम इस पर विचार करेंगे। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ठोस बात किसी भी मंत्री या फिर अधिकारी की तरफ से नहीं की गई है। वहीं हबीबगंज स्टेशन के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।

Advertisment

हाल ही में बदला गया हबीबगंज स्टेशन का नाम
बता दें कि प्रदेश की राजधानी में बने रेलवे के सब स्टेशन हबीबगंज का नाम बदल दिया गया है। अब इस स्टेशन को रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा। बीते 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे थे। पीएम मोदी ने ही रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन किया था। बता दें कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंति के दिन पीएम मोदी भोपाल पहुंचे थे। यहां मोदी ने आदिवासी समुदाय को संबोधित किया था। साथ ही रानी कमलावती स्टेशन का उद्घाटन भी किया था।

bhopal news MP news railway station Habibganj police station Habibganj station Habibganj railway station rani kamlapati habibganj railway station bhopal habibganj railway station name change habibganj railway station new name habibganj railway station redevelopment habibganj railway station update habibganj station bhopal railway station habibganj habibganj railway station progress bhopal habibganj railway station Habibganj Police Station Name Habibganj Police Station Name Changed habibganj railway station news habibganj railway station rename habibganj thana thana of habibganj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें