Advertisment

H3N2 Influenza Virus Update: फिर बढ़ने लगा खतरनाक वायरस खतरा ! अब तक 9 लोगों की मौत हुई दर्ज

दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस खतरा बढ़ गया है तो वहीं पर अब तक के मामलों में 9 लोगों की मौत दर्ज हुई है।

author-image
Bansal News
H3N2 Influenza Virus Update: फिर बढ़ने लगा खतरनाक वायरस खतरा ! अब तक 9 लोगों की मौत हुई दर्ज

H3N2 Influenza Virus Update: दुनिया में जहां पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा तेज रहा वहीं पर एक बार फिर नए वायरस ने दस्तक दी है जिसके साथ ही दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस खतरा बढ़ गया है तो वहीं पर अब तक के मामलों में 9 लोगों की मौत दर्ज हुई है।

Advertisment

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वायरस का प्रकोप

आपको बताते चलें कि, वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है जिसमें स्वाइन फ्लू और H3N2 के कुल 352 मामले सामने आ चुके है। जहां पर बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 4 मरीज H3N2 और 28 H1N1 के मरीज हैं। इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। यहां पर वायरस के खतरे को देखते हुए सीएम शिंदे और अधिकारी बैठक करेंगे।

जानें अन्य राज्यों में वायरस का खतरा

  • गुजरात के वडोदरा में भी H3N2 वायरस से 58 साल की एक महिला की मौत का दावा किया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
  • दिल्ली के LNJP अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां नए केस को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाई जा रही है।
  • पुडुचेरी में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
Advertisment

  • असम में भी बुधवार को H3N2 वायरस का एक मामला सामने आया है।

H3N2 virus H3N2 Influenza Virus h3n2 virus symptoms Influenza Virus influenza-h3n2-virus h3n2 virus in india h3n2 virus news h3n2 virus news in hindi h3n2 virus treatment influenza virus in hindi h3n2 influenza h3n2 influenza a strain h3n2 influenza pandemic h3n2 influenza symptoms h3n2 influenza virus news influenza influenza a virus influenza h3n2 influenza h3n2 virus spreading influenza virus hindi new virus update news virus influenza
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें