Advertisment

H1-B Visa: ट्रंप का बड़ा फैसला, H1-B वीजा हुआ महंगा, 1 लाख की जगह 88 लाख वसूलेगा अमेरिका, भारतीय IT सेक्टर पर होगा असर

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1B वीजा (H1B Visa) की फीस एक लाख डॉलर कर दी है। इस फैसले से लाखों भारतीय आईटी पेशेवर (Indian IT Professionals) प्रभावित होंगे। जानें पूरी खबर और असर।

author-image
anurag dubey
H1-B Visa: ट्रंप का बड़ा फैसला, H1-B वीजा हुआ महंगा, 1 लाख की जगह 88 लाख वसूलेगा अमेरिका, भारतीय IT सेक्टर पर होगा असर

हाइलाइट्स 

  • ट्रंप का बड़ा फैसला, H1B वीजा हुआ महंगा
  • 1 लाख की जगह 88 लाख वसूलेगा अमेरिका
  • इसका सीधा असर भारतीय और IT सेक्टर पर होगा
Advertisment

H1-B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एच-1बी वीजा (H1B Visa) से जुड़ा एक बड़ा आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत वीजा की सालाना फीस को एक लाख डॉलर (USD 100,000) यानी लगभग 88 लाख रुपये कर दिया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।


भारतीय पेशेवर सबसे ज्यादा प्रभावित

अमेरिका में काम कर रहे लाखों भारतीय आईटी इंजीनियर और पेशेवर (Indian IT Professionals) इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित होंगे। वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग दो लाख से ज्यादा भारतीयों को एच-1बी वीजा मिला था। भारत (India) पिछले साल H1B वीजा का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 से 2023 के बीच मंजूर हुए वीजा में 73.7% भारतीयों को मिले। चीन (China) 16% के साथ दूसरे, कनाडा (Canada) 3% के साथ तीसरे, जबकि ताइवान (Taiwan), दक्षिण कोरिया (South Korea), मैक्सिको (Mexico), नेपाल (Nepal), ब्राजील (Brazil), पाकिस्तान (Pakistan) और फिलीपींस (Philippines) जैसे देश भी सूची में रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: GST 2.0 Update: 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें, सांची घी और पनीर होगा सस्ता, जानें कितनी कम होगी कीमत

भारतीय आईटी सेक्टर पर असर

भारत का आईटी सेक्टर (Indian IT Sector) लंबे समय से अमेरिका के इस वीजा कार्यक्रम पर निर्भर रहा है। हजारों कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को H1B वीजा के ज़रिए अमेरिका भेजती रही हैं। नए फैसले से भारतीय कंपनियों की लागत (Cost) बढ़ जाएगी और अमेरिका में नए रोजगार के अवसर कम हो सकते हैं।

व्हाइट हाउस की दलील

व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि यह कदम अमेरिकी नौकरियों (American Jobs) की रक्षा के लिए उठाया गया है। व्हाइट हाउस स्टाफ सेक्रेटरी विल शार्फ (Will Scharf) का कहना है कि एच-1बी वीजा (H1B Visa) दुनिया का सबसे ज़्यादा दुरुपयोग किया जाने वाला वीजा है। नई नीति से केवल वही विदेशी पेशेवर अमेरिका आ पाएंगे, जिनके कौशल को अमेरिकी कर्मचारी रिप्लेस (Replace) नहीं कर सकते।

Advertisment

Bhopal News Flights: भोपाल से रायपुर-अहमदाबाद के लिए चलेगी Indigo की नई फ्लाइट्स, देखें पूरा शैड्यूल


Bhopal Raipur Ahmedabad News Flights: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने शनिवार (20 सितंबर) से रायपुर के लिए रोजाना फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। अब तक यह उड़ान हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही चलती थी। वहीं, रविवार से अहमदाबाद के लिए भी नई डेली मॉर्निंग फ्लाइट जोड़ी जा रही है। इस फैसले से यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही किराए में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

H1B वीजा फीस (H1B Visa Fee) डोनाल्ड ट्रंप आदेश (Donald Trump Order) भारतीय आईटी पेशेवर (Indian IT Professionals) अमेरिकी नौकरियाँ (American Jobs) व्हाइट हाउस बयान (White House Statement) ब्लूमबर्ग रिपोर्ट (Bloomberg Report) भारतीय आईटी सेक्टर (Indian IT Sector) अमेरिका वीजा अपडेट (USA Visa Update)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें