भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति के साथ शानिवार को जारी कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया गया। वहीं अब मध्यप्रदेश सरकार ने छूट के दायरे को बढ़ाते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रदेश में रेस्टोरेंट, जिम, फिटनेस सेंटर्स औरस्टेडिम को खोलने की अनुमति दी गई है। शॉपिंग मॉल, जिम, होटल-रेस्टारेंट 50 प्रतिशत के साथ खुल सकेंगे।वहीं गाइडलाइन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी 100% की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।
इनको छूट नहीं
गाइडलाइन के मुताबिक अभी स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर और कोचिंग को खोलने पर कोई विचार नहीं किया गया है। वहीं स्कूलों में अभी ऑनलाइन क्लासेस ही जारी रहेंगी। इसके साथ ही राजनीतिक, मनोरंजन और धार्मिक आयोजन अभी प्रतिबंध ही रहेंगा। शादी समोरोह में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है, वहीं अंतिम संस्कार में 10 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
रविवार का कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा
प्रदेश में अभी भी रविवार का कोरोना कर्फ्यू जारी रह सकता है। वहीं, नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस पर जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियां अपने स्तर पर निर्णय लेगी।