Advertisment

जिम जाने वालों और एक्सरसाइज करने वालों को नई ऊर्जा से भर देंगे ये Gym Quotes, पढ़ें

व्यायाम या जिम करना एक स्वस्थ व्यक्ति का गुण है। किसी व्यक्ति के जीवन में व्यायाम करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि खाना और इसके लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है। gym quotes आपको व्यायाम करने के लिए प्रेरित करते हैं।

author-image
Kumar pintu
जिम जाने वालों और एक्सरसाइज करने वालों को नई ऊर्जा से भर देंगे ये Gym Quotes, पढ़ें

Gym Motivation Quotes In Hindi:   व्यायाम या जिम करना एक स्वस्थ व्यक्ति का गुण है। किसी व्यक्ति के जीवन में व्यायाम करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि खाना और इसके लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है। gym quotes आपको व्यायाम करने के लिए प्रेरित करते हैं।

Advertisment

फिटनेस कोट्स और जिम कोट्स की खास बात यह है कि ये इन चंद शब्दों में आपके अंदर की सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं।

हर उस व्यक्ति को इन जिम मोटिवेशन कोट्स को जरूर पढ़ना चाहिए जो एक्सरसाइज से कतराते हैं या करना चाहते हैं।

व्यायाम या जिम जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी दोस्तों के लिए हम एक बेहतरीन जिम मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, जिम मोटिवेशन स्टेटस, वर्कआउट कोट्स हिंदी और जिम मोटिवेशन कोट्स इन हिंदी लेकर आए हैं जो आपके जीवन में प्रेरणा लाएंगे।

Advertisment

1.अपने आप पर इतना काम करो की लोगो को,
उनकी औकात क्या है अपने आप नजर आने लगे।

2.जो हमें ज़िंदगी सीखा देती है,
वो हमें ज़िंदगी भर याद रहता है।

3.अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं हैं तो,
आपका दिमाग कभी मजबूत नहीं होगा।

4.ज़िंदगी को आज के हिसाब से जियो,
आपका कल खुद ही बदल जाएगा।

5.बहाना मत बना सब्र कर और शरीर बना,
मुश्किलों में भी रास्ता खुद निकल आएगा।

6.आजकल बात भी उन्हीं लोगों की होती है,
जिन लोगों में कुछ बात होती है।

7.भरोसा करना सीखो अपने आप पर क्योकि ,
तुम्हारा किस्सा नहीं किसी दिन कहानी बनेगी।

Advertisment

8.आज का दर्द तुम्हारी कल की ताकत होगी,
आज जो लोग तुमको धिक्कारते है,
कल उनकी बातों में नजाकत होगी।

9.इस समय को सोचने में मत गंवाओ क्योकि…
ये समय सोचने के बारे में नहीं है,
ये समय जिंदगी बनाने के बारे में हैं।

10.ज़माने लगते है हमारे जैसा बनने में,
हम कई राते जागे हैं इस दिन के लिए।

Advertisment

11.अपना कद इतना बढाओ की,
तुम्हे हराने के लिए कोशिश नही,
कोई साजिस करनी पड़े।

12.मुझे अपने आपको साबित करने की जरुरत नही है,
आपके पास दो रस्ते है,
या तो मेरा समर्थन करें या मेरे रास्ते से हट जाए।

13.तूफान भी हार जाते है वहां,
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं।

14.मेहनत का नशा कीजिये जनाब,
बीमारी भी Success वाली ही आएगी

15.पानी से नहाने वाले सिर्फ लिबासबदलते हैं,
पसीने से नहाने वाले ही इतिहास बदलते हैं।

ये भी पढ़ें :-  

Sanatan Dharm Row: यूपी-बिहार के बाद उदयनिधि के खिलाफ मुंबई में भी मामला दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Religious Places In India:  भारत के 6 सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थान, यहां जाने से आपको मिलेगी शांति और दूर होंगी परेशानियां

Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

‘PTI’ के दिग्गज पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन, भारत की आजादी सहित कई महत्पूर्ण घटनाओं को किया था कवर

Cauvery Water Dispute: CWRC ने की तमिलनाडु को पानी देने की सिफारिश, कर्नाटक के CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Gym Lifestyle news in Hindi easy exercises exercises Fitness Hindi News Fitness News in Hindi gym motivation quotes in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें