उत्तरप्रदेश। देश में इन दिनों जहां पर ज्ञानवापी मस्जिद के मामले (Gyanvapi Mosque Survey Hearing) को लेकर चर्चा जोरों पर है जिसे लेकर स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने 14, 15 और 16 मई की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है। वही आज सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका पर इस मामले में सुनवाई होगी।
2 बजे तक रिपोर्ट करेगे जमा
यहां पर केस को लेकर अधिवक्ता विशेष आयुक्त ने बताया कि, 6-7 मई को जो उन्होंने (पूर्व अधिवक्ता-आयुक्त अजय कुमार मिश्रा) ज्ञानवापी परिसर के बाहर अकेले ही कमीशन की थी उसकी रिपोर्ट उन्होंने फाइल कर दिया था और आज 14, 15 और 16 मई को परिसर के अंदर की गई कमीशन की रिपोर्ट फाइल कर दिया जाएगा। आज हम लोग 2 बजे से पहले रिपोर्ट जमा कर देंगे।
हमने सीलबंद लिफाफे में वीडियो चिप भी दाखिल की है। कोर्ट के समक्ष सब कुछ पेश किया गया है: ज्ञानवापी मस्जिद पर सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त वकील विशाल सिंह, वाराणसी, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/BE3DaWLQDt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022
कोर्ट कमिशनर ने कही ये बात
इस मामले को लेकर असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि, कोर्ट ने हमें ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कमीशन करने की जिम्मेदारी दी थी और हमने 14,15 और 16 मई को सर्वे कमीशन किया। हमने बहुत निष्ठा से सर्वे रिपोर्ट तैयार किया और रिपोर्ट को आज हम 12 से 2 बजे के बीच कोर्ट के समक्ष सौंप दी जाएंगी।