Gyanvapi Masjid Survey: इस वक्त की बड़ी खबर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के सर्वे से जुड़ी सामने आ रही है जहां पर हिंदू पक्ष के अनुसार दावा किया जा रहा है कि, मस्जिद के वजू खाने 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग स्थापित है। जिसके बाद कोर्ट ने तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए सील करने के आदेश जारी किए है।
जानें हिंदू पक्ष ने क्या किया दावा
आपको बताते चलें कि, हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि, मस्जिद के नन्दी के मुख के सामने तीस बाइ तीस फुट के वज्जूखाने के ठीक बीच एक आकृति मिली है जिसे लेकर हिंदू पक्ष के द्वारा पक्का दावा है कि वो शिवलिंग है। वही इधर मुस्लिम पक्ष ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि, ये एक फाउंटेन का हिस्सा है जो दस साल पहले तक काम करता था। नमाजियों के कोई परेशानी न हो इसलिए इस क्षेत्र में पानी भरा गया है।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे | वाराणसी कोर्ट ने ज़िला मजिस्ट्रेट, वाराणसी को आदेश दिए गए हैं कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022
हिंदू पक्ष पहुंचा कोर्ट
यहां पर हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने पर इलाहाबाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए. साथ ही उस जगह पर किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी जाये। यही पर आने वाले दिन 17 मई को पूरी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।