/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nR61YX1p-11.webp)
ग्वालियर से प्यार, धोखे और मौत की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है… जहां 20 साल के युवक जावेद की ज़िंदगी एक ऐसे सच से तबाह हो गई, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी... जावेद को 36 साल की चार बच्चों की मां ने.... खुद को 22 साल की कुंवारी बताकर प्यार के जाल में फंसा लिया....दो साल तक दोनों के बीच संबंध रहे, जीने-मरने की कसमें खाई गईं, लेकिन जब जावेद को पता चला कि उसकी girlfriend की उम्र उससे 16 साल ज्यादा है और वह शादीशुदा है, तो उसके होश उड़ गए... इसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी—और झूठे केस में फँसाने की धमकी देकर अपने साथ रखती थी.... लगातार मानसिक उत्पीड़न से टूटकर जावेद ने 7 अक्टूबर की रात प्रेमिका के घर के दरवाजे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.... घटना के बाद महिला ने पुलिस और डॉक्टरों के सामने कहानी गढ़ी कि... जावेद उसके घर आया और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा… लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत फांसी से हुई है। इसके बाद जावेद के परिजनों ने पुलिस को पूरी सच्चाई बताई—कि किस तरह महिला ने अपने झूठ और धमकियों से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें