Advertisment

Gwalior : युवक की बात सुन उड़े स्टाफ के होश, बोला- "मैं ग्वालियर कलेक्टर हूं ज्वाइन कराएं और चेंबर दिखाओ"

author-image
Bansal News
Gwalior : युवक की बात सुन उड़े स्टाफ के होश, बोला-

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेट में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक फर्जी कलेक्टर बनकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया और स्टेनों से बोला- "मैं ग्वालियर कलेक्टर हूं ज्वाइन कराएं और चेंबर दिखाओ"। यह बात सुनते ही स्टाफ के होश उड़ गए। जिसके बाद स्टाफ ने सुरक्षा बल को इस बात सूचना दी।

Advertisment

जरूर पढ़ें- Uma Bharti : पूर्व सीएम उमा भारती ने किया बड़ा ऐलान, बंधनों से हो रहीं मुक्त

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के बाद जांच शुरू की। लेकिन इसी बीच जब पुलिस आरोपी युवक को थाने ले जाने लगी तो वह पुलिस को चकमा देते हुए अपनी स्कूटर से फरार हो गया। अब पुलिस स्कूटर के नंबर के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जब युवक ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचा और स्टेनो को खुद के ग्वालियर कलेक्टर होने की बात कही तो स्टोने के होश उड़ गए। उसने तत्काल ही इसकी सूचना सुरक्षा बल को दी। आरोपी युवक को कुर्सी पर बैठाकर पूछताछ की गई। इस फर्जी कलेक्टर की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरात में लिया। इस बीच पुलिस भी नहीं समझ पा रही थी कि आखिर माजरा क्या है। लेकिन कोई सही जवाब न मिल पाने के चलते पुलिस ने आरोपी युवक को थाने में ले जाने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच आरोपी युवक पुलिस को चकमा देते हुए कलेक्ट्रेट से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी युवक की स्कूटर के नंबर के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में पहुंच इस आरोपी युवक का ना एम शाक्य बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Advertisment

जरूर पढ़ें- MP Jabalpur News : एमपी के इस छात्र ने 7 लाख 65 हजार छात्रों को पीछे छोड़ा, पीएम ने दिया सम्मान

madhya pradesh मध्य प्रदेश Gwalior youth ग्वालियर security force collectorate gwalior collector Fake Collector Steno कलेक्ट्रेट ग्वालियर कलेक्टर फर्जी कलेक्टर युवक सुरक्षा बल स्टेनो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें