/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dk.jpg)
Gwalior: MP विधानसभा चुनाव 2023 में जीत को सुनिश्चित करने के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग पर हर पार्टी नजर है। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जल्द ही ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आने वाली है। इससे पहले बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
यह भी पढ़ें... RBI Governor Shaktikanta Das: दो हजार के दो तिहाई से ज्यादा नोट बैंकों में आएं वापस- शक्तिकांत दास
प्रियंका का ग्वालियर में स्वागत है, लेकिन...
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका का ग्वालियर में स्वागत है, लेकिन उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि जनता सिर्फ और सिर्फ कमल के निशान पर वोट देगी। केंद्र में मोदी और राज्य में शिवराज सरकार जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। ऐसे में कांग्रेस का झूठ अब कहीं भी नहीं चलने वाला।
सरकार की गिनाई उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में शिवराज और केंद्र में मोदी जी की सरकार के नेतृत्व में जन हितैषी, जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है, विकास के हम सब गवाह हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिन ही अस्पताल का लोकार्पण और लाडली बहनों के खाते में पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए डालने का काम मध्य प्रदेश की सरकार ने किया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी जान से लगे हुए है। उन्होंने हाल ही में ग्वालियर में नए और पुराने मंडल अध्यक्षों के साथ चुनाव को लेकर तैयारियों को जायजा लिया था।
ये भी पढ़ें...
G20 India: ब्रिटिश मंत्री ने दिया बयान, जानें जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को क्या कहा
गर्लफ्रेंड को पाने के लिए बड़े भाई ने ली छोटे भाई की जान, घर पहुंचकर बताई यह कहानी
SAFF Championship 2023: नेपाल को 2-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में, जानें विस्तार से
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें