हाईलाइट्स
- ग्वालियर में पत्नी ने धोखेबाज पति को सिखाया सबक।
- शादी के बाद भी लड़कियों को फंसा रहा था पति
- पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पत्नी बनी गर्लफ्रेंड।
Gwalior Husband Girlfriend Case: शादी के बाद बेवफाई के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पत्नी ने सोशल मीडिया की मदद से अपने पति की सच्चाई सबके सामने ला दी। पति खुद को कुंवारा बताकर लड़कियों से चैट करता था, लेकिन पत्नी की चतुराई ने उसकी चालाकी पर पानी फेर दिया।
पत्नी ने इस तरह किया पति को बेनकाब
शादी के बाद भी खुद को कुंवारा बताकर लड़कियों को प्यार के जाल के फंसाने वाले एक शख्स का राज उसकी ही पत्नी ने खोल दिया। पति की हरकतों पर शक होने के बाद पत्नी ने सोशल मीडिया पर फेक अकांउट के जरिए दोस्ती की फिर गर्लफ्रेंड बनकर पति को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाया। जब पति मिलने पहुंचा और सामने अपनी पत्नी को खड़ा पाया, तो वह सन्न रह गया। दोनों में झगड़ा हुआ और मामला महिला थाने पहुंच गया। काउंसलिंग के बाद अब रिश्ता बच सका है।
पति की आदतों से जागा शक
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय महिला की शादी 2023 में एक प्राइवेट कंपनी के सेल्समैन रोहित (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों में महिला को पति की हरकतों पर शक होने लगा। रोहित घंटों मोबाइल पर व्यस्त रहता और बात करने घर से बाहर चला जाता। वह इंस्टाग्राम-व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादातर समय बिताता था। जब पत्नी ने पूछा रोहित ने बताया कि कंपनी के कॉल आते हैं। इसके अलावा वह अपना मोबाइल लॉक रखना था, पति का ज्यादातर समय मोबाइल और सोशल मीडिया पर बिताना पत्नी को दुखी करने लगा है।
पति को सबक सिखाने के लिए अपनाया तरीका
शक गहराने और पति की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान होकर पत्नी ने अनोखा तरीका अपनाया, अपनी प्लानिंग के अनुसार महिला ने अपनी बहन की आईडी से नया सिम लिया और एक फर्जी इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट बनाया। इसमें बेहद खूबसूरत लड़की की डीपी लगाकर अपने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे पति रोहित ने तुरंत ही एक्सेप्ट कर ली, दोनों के बीच दो महीने तक बातचीत चली, पति नई गर्लफ्रेंड से घंटों बात करने लगा, घंटों तक चैट करता। वह गर्लफ्रेंड से भावनात्मक रुप से जुड़ गया। पति को शक नहीं होना चाहिए इसके लिए पत्नी अपनी बहन से कॉल पर बात कराती थी।
रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया और पोल खुल गई
अब समय आया अय्याश पति को रंगे हाथों पकड़ा का… गर्लफ्रेंड बनी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पति को रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। पति भी खुशी-खुशी मिलने होटल में पहुंच गया, लेकिन जैसे ही सामने देखा तो वह सन्न रह गया, सामने पत्नी खड़ी थी, पहले तो उसने झूठ बोला कि वह किसी क्लाइंट से मिलने आया है, लेकिन पत्नी ने जब चैट हिस्ट्री दिखाई, तो उसका झूठ पकड़ा गया। उसे पता चला कि इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड और कोई नहीं बल्कि पत्नी ही है सच्चाई जान कर उसके होश उड़ गए।
ये खबर भी पढ़ें… MP News: रोड पर सरकारी डॉक्टर और ASI के बीच झड़प, पिता और पत्नी के सामने डॉक्टर की पिटाई, पुलिस का आरोप- फाड़ी गई वर्दी
रेस्टोरेंट में लड़ पड़े पति-पत्नी, थाने पहुंचा मामला
पत्नी ने पति को बताया कि इंस्टाग्राम पर जिस गर्लफ्रेंड से इतने दिनों से प्यारी-प्यारी बातें कर रहा था, वह कोई और नहीं, बल्कि वह खुद तुम्हारी पत्नी है। पति की पोल खुलने के बाद रेस्टोरेंट में दोनों में बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मामला महिला थाने पहुंचा। पत्नी ने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की। वहीं, पति ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए अलग होने की बात कही।
काउंसलिंग के बाद जुड़ गया टूटा रिश्ता
परामर्श केंद्र के काउंसलर महेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक महीने तक दोनों की काउंसलिंग की गई। आखिरकार पति ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। फिर दोनों अपने घर लौट गए। पुलिस की समझदारी ने इस रिश्ते को टूटने से बचा लिया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में 133 साल पुरानी जमीन पर रक्षा मंत्रालय का कब्जा: हाईकोर्ट ने कार्रवाई को बताया गलत, कहा- तुरंत लौटाया जाए कब्जा
Mhow land Dispute: मध्य प्रदेश के महू में स्थित 133 साल पुरानी 1.8 एकड़ जमीन पर रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए जबरन कब्जे को लेकर इंदौर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने मंत्रालय की कार्रवाई को गलत बताते हुए कब्जा तुरंत हटाने का आदेश दिया है। यह जमीन 1892 में खरीदी गई थी और 1995 से विवादों में है। कब्जा किए जाने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…